दिल्ली के बाद जोधपुर में धमाके जैसी गूंज, कुछ सेकंड में मचा हड़कंप, वायुसेना ने बताई असली वजह!

Last Updated:November 12, 2025, 21:04 IST
Jodhpur News Hindi : दिल्ली के बाद अब जोधपुर में भी तेज धमाके जैसी गूंज से अफरा-तफरी मच गई. कुछ सेकंड तक लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए, किसी ने बम ब्लास्ट तो किसी ने भूकंप समझ लिया. बाद में खुलासा हुआ कि ये आवाज किसी विस्फोट की नहीं, बल्कि वायुसेना के फाइटर जेट के सोनिक बूम की थी.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर : दिल्ली में धमाके की आवाज सुनाई देने के 24 घंटे बाद जोधपुर में भी अचानक तेज धमाके की गूंज ने लोगों को दहशत में डाल दिया. शहर भर में कुछ सेकंड के लिए अफरा-तफरी मच गई. मंडोर, लाल सागर, सुरपुरा, पाल रोड, शास्त्री नगर और आस-पास के मोहल्लों में रहने वाले लोग अचानक घरों से बाहर निकल आए. कई लोगों को लगा कि कहीं बम ब्लास्ट हुआ है या भूकंप आया है. घरों से लेकर गलियों तक लोग बाहर निकल आए, बच्चों और बुजुर्गों में डर का माहौल बन गया। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर मैसेज और कॉल्स की बाढ़ आ गई, और पूरे शहर में दहशत का माहौल फैल गया. लोग एक-दूसरे से पूछताछ कर रहे थे कि आखिर क्या हुआ? क्या कोई दिल्ली के बाद कोई हमला तो नहीं? हालांकि बाद में पता चला कि ये आवाज किसी जेट के गुजरने से बनी सोनिक बूम की थी, लेकिन उस वक्त तक लोगों के मन में डर और अनजान सवाल गहराते रहे.
वायुसेना के एक्स पर पोस्ट के बाद लोगों ने ली राहत की सांस ली. हालांकि कुछ देर बाद भारतीय वायुसेना की आधिकारिक एक्स आईडी से एक पोस्ट सामने आया, जिसमें बताया गया कि यह कोई विस्फोट या भूकंप नहीं था, बल्कि एक फाइटर जेट की रूटीन उड़ान के दौरान उत्पन्न हुआ सोनिक बूम था. वायुसेना ने स्पष्ट किया कि जोधपुर एयरबेस से एक फाइटर विमान ने ट्रेनिंग मिशन के तहत सुपरसोनिक स्पीड में उड़ान भरी थी, जिससे हवा में शॉक वेव्स बनीं और जमीन पर धमाके जैसी आवाज सुनाई दी.
दिल्ली जैसा धमाकाक्षेत्रवासी कंचन ने लोकल 18 से उस कल रात की घटना के बारे में बताया कि, एकदम से जोरदार धमाका हुआ, हमने सोचा ये क्या हुआ? ऐसा लगा जैसे बम फटा हो. पूरा परिवार घर पर ही था, सब डर गए और तुरंत बाहर निकल आए. आवाज इतनी तेज थी कि दिल दहल गया. आसपास के लोग भी डर के मारे बाहर आ गए थे, समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है. वहीं सुमित ने बताया आवाज इतनी तेज थी कि ऐसा लगा जैसे कहीं दिल्ली में बम ब्लास्ट हुआ हो तो हो सकता है इधर भी कोई कोई बम छिपाया होगा और वो धमाका किया है रिमोट से, लेकिन ऐसा कुछ था नहीं. बाहर आके देखा तो ऐसा लगा भूकंप आ गया है लोगों का फ़ोन आने लगा कि भाई भूकंप आ गया है या ऐसा कुछ हुआ है. आवाज धमाकेदार थी, लोग दहशत में आ गए. थोड़ी देर तक किसी को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन बाद में खबर आई कि ये आवाज किसी जेट के गुजरने से हुई थी, जिसकी गूंज बम धमाके जैसी महसूस हुई.
कलक्टर ने मांगी रिपोर्ट जांच के आदेशजिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने पुलिस नियंत्रण कक्ष से विस्तृत जानकारी मांगी है. उन्होंने कहा कि लगातार लोगों के फोन आने के कारण प्रशासन मामले की वास्तविक स्थिति जानने के लिए सभी संबंधित विभागों से रिपोर्ट प्राप्त कर रहा हैं. फिलहाल इस घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. प्रशासन और पुलिस दोनों ही टीमें सतर्क हैं और किसी औद्योगिक क्षेत्र, सैन्य अभ्यास या भूगर्भीय हलचल की संभावना को भी जांच के दायरे में ले रही हैं.
सोशल मीडिया पर चर्चा तेज प्रशासन ने ली जानकारीधमाके की आवाज सुनने और कंपन महसूस करने वाले लोग अब अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. कई लोगों ने अपने घरों के सीसीटीवी फुटेज भी अपलोड किए हैं, जिनमें खिड़कियों और गेटों के हिलने के दृश्य स्पष्ट देखे जा सकते हैं. कई नागरिकों ने इसेसोनिक बूम-वायुयान के कारण उत्पन्न दबाव से जोड़कर भी चर्चा की, हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 12, 2025, 21:04 IST
homerajasthan
धमाके जैसी गूंज से दहला जोधपुर, वायुसेना ने बताई असली वजह!



