Sri lanka Cricketers return from pakistan: पाकिस्तान में धमाके की खौफ से डरी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम, खिलाड़ी लौट रहे कोलंबो

Last Updated:November 12, 2025, 23:31 IST
16 sri lanka cicketers return from pakistan: श्रीलंका की पूरी टीम पाकिस्तान से कोलंबो लौटने का फैसला कर चुकी है. इस्लामाबाद में हुए ब्लास्ट के बाद श्रीलंकाई टीम डरी हुई है. श्रीलंकाई टीम इस समय पाकिस्तान में वनडे सीरीज खेल रही थी. सीरीज का पहला वनडे मंगलवार को खेला गया था. अगले ही दिन श्रीलंका ने कोलंबो वापस लौटने का फैसला कर लिया. सीरीज अब अधर में है.
श्रीलंका की क्रिकेट टीम सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान का दौरा बीच में छोड़कर कोलंबो लौट गई.
नई दिल्ली. श्रीलंका की क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान का दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटने का फैसला किया है . लंकाई टीम पाकिस्तान में वनडे सीरीज खेलने गई थी. सीरीज का पहला वनडे मंगलवार को खेला गया था. लेकिन इसके अगले ही दिन श्रीलंकाई टीम ने कोलंबो वापस लौटने का फैसला कर लिया. लंकाई टीम गुरुवार को अपने घर लौट जाएगी. इस्लामाबाद में हुए विस्फोट के बाद श्रीलंकाई टीम में खौफ का माहौल है. खिलाड़ी गुरुवार का कोलंबो की फ्लाइट पकड़ेंगे.
तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा कर रहे श्रीलंकाई खिलाड़ी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताए जाने के बाद गुरुवार को स्वदेश लौट जाएंगे. उनका यह फैसला इस्लामाबाद में हुए बम विस्फोट के एक दिन बाद आया है जिसमें 12 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे. इस वजह से, गुरुवार को रावलपिंडी में होने वाला दूसरा वनडे नहीं खेला जाएगा. पाकिस्तान ने मंगलवार को इसी मैदान पर पहला वनडे मैच छह रनों से जीता था.
श्रीलंका की क्रिकेट टीम सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान का दौरा बीच में छोड़कर कोलंबो लौट गई.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंकाई खिलाड़ी वापस लौटना चाहते थे क्योंकि मैच स्थल रावलपिंडी, इस्लामाबाद के पास है, जहां विस्फोट हुआ था.साल 2009 में दूसरे टेस्ट के लिए लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम जाते समय श्रीलंकाई टीम की बस पर बंदूकधारियों ने हमला किया था. अजंता मेंडिस, चमिंडा वास और कप्तान महेला जयवर्धने सहित कई खिलाड़ी घायल हो गए थे और पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.
वनडे सीरीज के बाद श्रीलंका को पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के साथ ट्राई सीरीज भी खेलनी है. समाचार एजेंसी एएफपी ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘पाकिस्तान के खिलाफ कल होने वाला दूसरा एकदिवसीय मैच संदिग्ध है, लेकिन त्रिकोणीय सीरीज जारी रखने के लिए स्थानापन्न खिलाड़ी भेजे जाएंगे.’ साल 2009 में श्रीलंकाई बस पर आंतकी हमले के बाद, विदेशी टीमों ने 10 साल से अधिक समय तक पाकिस्तान का दौरा नहीं किया.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 12, 2025, 23:11 IST
homecricket
पाकिस्तान में धमाके की खौफ से डरी श्रीलंकाई टीम, क्रिकेटर्स लौट रहे कोलंबो



