Bigg Boss 19 मिड एविक्शन में Mridul Tiwari बाहर, Gaurav Khanna नाराज.

Last Updated:November 13, 2025, 09:03 IST
‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में जनता के वोटों के आधार पर मृदुल तिवारी घर से बेघर हो गए हैं. उनके जाने से पूरा घर भावुक हो गया. लेकिन इनमें गौरव खन्ना का सबसे ज्यादा बुरा हाल हुआ. मृदुल के जाने का सबसे ज्यादा दुख गौरव को ही हुआ है, अब एक्टर का कहना है कि आखिर उनके ग्रुप के लोगों को ही क्यों इस तरह से निकाला जा रहा है.
ख़बरें फटाफट
मृदुल तिवारी ने लिया गौरव खन्ना से आशीर्वाद.
नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 19’ का लेटेस्ट एपिसोड इमोशन्स और ड्रामे से भरा रहा. शो से मृदुल तिवारी के मिड एविक्शन हुआ है. मृदुल के जाने के बाद घर का माहौल बदल गया. सभी भावुक होते नजर आए. मृदुल को ऑडियंस से सबसे कम वोट मिले और बिग बॉस ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. उनके जाते ही घर के कई सदस्यों की आंखें भर आईं.
मृदुल के बाहर जाने का सबसे ज्यादा दुख गौरव खन्ना को हुआ, ऐसा शो में देखने को मिला. गौरव ने शो पर भी सवाल उठा दिया था कि हर बार उनके ग्रुप के साथ ही ऐसा क्यों होता है.
गौरव खन्ना का फूटा गुस्सा
मृदुल के घर से बाहर आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है. दर्शकों ने एक इमोशनल मोमेंट देखा जब मृदुल तिवारी शो से बाहर हो गए. इस हफ्ते ऑडियंस वोटिंग में मृदुल को सबसे कम यानी सिर्फ 4 वोट्स मिले.इसके बाद उन्हें घर से बेघर होना पड़ा . लेकिन मृदुल के जाने के बाद गौरव खन्ना का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने शो के मेकर्स के फैसले पर सवाल खड़े किए.उन्होंने कहा कि हमेशा ऐसा ही क्यों हो रहा है.
View this post on Instagram



