सुहागरात पर फिल्माया संजय दत्त का वो गाना, शूट करते हुए पानी-पानी हो गए थे सुपरस्टार, बोल सुन आप बंद कर लेंगे कान

नई दिल्ली. संजय दत्त 90 के दशक में अपनी मासूम और सिंपल इमेज के लिए जाने जाते थे. उस दौर में उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती थीं. लेकिन साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म जय विक्रांता में एक ऐसा गाना था जिसने सबको चौंका दिया था.इस फिल्म में सुहागरात पर फिल्माया गया गाना ‘कोठे ऊपर कोठरी’ रिलीज होते ही चर्चा में आ गया था. गाने के बोल इतने बोल्ड और डबल मीनिंग थे कि कई लोगों ने थिएटर में बैठे-बैठे कान बंद कर लिए थे. उस वक्त यह गाना इतना विवादों में घिर गया था कि लोगों ने इसे अश्लील बताकर आपत्ति जताई थी.गाने में संजय दत्त और जेबा बख्तियार की जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया था. दिलचस्प बात ये थी कि इस सीन में खुद संजय दत्त इतने शर्मा रहे थे कि चेहरे पर उनकी झिझक साफ झलक रही थी. 90 के दशक में यह गाना भले ही विवादों में रहा हो, लेकिन इसकी वजह से जय विक्रांता खूब चर्चा में रही थी. आज भी जब पुराने बॉलीवुड के बोल्ड गानों की बात होती है, तो ‘कोठे ऊपर कोठरी’ का जिक्र जरूर आता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
सुहागरात पर फिल्माया संजय दत्त का वो गाना, रिलीज हुआ तो मचा था तहलका



