Tech

Samsung Galaxy S26 Edge phone will be coming more slim name know specifications- Samsung का नया गैलेक्सी फोन का नाम होगा ‘More Slim’ रहेगा सबसे पतला स्मार्टफोन, फीचर्स हुए लीकamsung का नया गैलेक्सी फोन का नाम होगा ‘More Slim’ रहेगा सबसे पतला स्मार्टफोन, फीचर्स हुए लीक

सैमसंग ने इस साल मई में अपना अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge लॉन्च किया था, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.8mm थी. लेकिन अब खबरें हैं कि कंपनी इसके सक्सेसर को Galaxy S26 Edge नाम से नहीं बल्कि एक नए नाम- ‘More Slim’ के साथ पेश कर सकती है. लेटेस्ट लीक्स बताते हैं कि यह नया फोन ना सिर्फ पहले से पतला होगा, बल्कि इसमें बड़ी बैटरी और दमदार परफॉर्मेंस भी दी जाएगी.

एक लीक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung ‘More Slim’ कोडनेम वाले इस स्मार्टफोन की मोटाई केवल 5.56mm होगी- यानी ये Galaxy S25 Edge (5.8mm) से भी ज्यादा पतला होगा. यह इसे बाजार के सबसे पतले स्मार्टफोन्स में शामिल कर देगा.

फोन में 6.6-इंच Dynamic AMOLED 2X LTPO 2.5 डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. साथ ही इसमें Exynos 2600 चिपसेट और 4,300mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी मिलने की उम्मीद है. पतला डिज़ाइन होने के बावजूद, बैटरी को इस बार बढ़ाया गया है, जिससे बेहतर बैकअप मिलेगा.

कैमरा और डिजाइनकैमरा सेटअप में 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है. फोन में एक पेरिस्कोप लेंस जुड़ने की संभावना भी है, जो ज़ूम क्वालिटी को बेहतर बनाएगा.

डिजाइन की बात करें तो फोन में एल्यूमिनियम कंपोज़िट फ्रेम और टाइटेनियम सबस्ट्रक्चर दिया जा सकता है, जो इसे हल्का और मजबूत दोनों बनाएगा.

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy S26 Edge के फर्मवेयर फाइल्स पहले ही ऑनलाइन स्पॉट किए जा चुके हैं, जिससे पता चलता है कि इस ‘More Slim’ डिवाइस पर सैमसंग ने डेवलपमेंट शुरू कर दिया है. हालांकि, डच वेबसाइट Galaxy Club का कहना है कि इसका डेवलपमेंट स्टैंडर्ड Galaxy S26 सीरीज़ से थोड़ा पीछे चल रहा है. इसलिए ये फोन बाकी तीन S26 मॉडल्स के साथ लॉन्च नहीं होगा, बल्कि कुछ समय बाद पेश किया जाएगा.

Galaxy S25 Edge की कीमत और स्पेसिफिकेशंसआपको बता दें कि Samsung Galaxy S25 Edge को भारत में मई 2025 में ₹1,09,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था. इसमें 6.7-इंच डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 8 Elite for Galaxy प्रोसेसर, और 200MP + 12MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था. फोन में 3,900mAh बैटरी और 12MP फ्रंट कैमरा भी शामिल था.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj