Pali Man Plants Trees in Road Potholes to Protest Against Poor Roads

Last Updated:November 13, 2025, 14:44 IST
Pali News: पाली में एक युवक कमल वैष्णव ने टूटी सड़कों और प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ अनोखा तरीका अपनाया — उन्होंने गड्ढों में पौधे लगाकर विरोध जताया. यह हरित विरोध सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे प्रशासन के करोड़ों के टेंडर पर सवाल खड़े हो गए हैं.
ख़बरें फटाफट
पाली. आमतौर पर आपने बाग-बगीचों में पेड़ पौधे देखे होंगे, लेकिन क्या कभी आपने सड़कों के गड्ढों में पौधे उगते देखे हैं? अगर नहीं, तो राजस्थान के पाली शहर में आइए. यहाँ एक युवक ने प्रशासन को जगाने के लिए गड्ढों में पौधे लगा दिए हैं. यह कोई पर्यावरण अभियान नहीं, बल्कि खराब सड़कों की उपेक्षा के खिलाफ एक अनोखा विरोध प्रदर्शन है. इंद्रा कॉलोनी निवासी युवक कमल वैष्णव पिछले कई महीनों से खराब सड़कों की शिकायत नगर निगम और यूआईटी (UIT) से कर रहे थे, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने विरोध जताने का यह अनोखा तरीका अपनाया.
कमल वैष्णव बताते हैं कि सूरजपोल चौराहा, नागा बाबा बगेची और राजा बलि सर्किल जैसे प्रमुख इलाकों में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. ये गड्ढे हादसों को दावत दे रहे थे और यहाँ से गुज़रना रोज़ का जोखिम बन गया था. कई बार शिकायत के बाद भी जब स्थिति जस की तस रही, तो उन्होंने इन गड्ढों में मिट्टी भरकर पौधे लगाकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया. इस पहल ने न केवल लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई. लोग इसे “हरी चेतावनी” कहकर शेयर कर रहे हैं और कमल के इस रचनात्मक विरोध की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
1 करोड़ के टेंडर, पर सड़कें अब भी टूटींविरोध का यह अंदाज़ इसलिए भी गंभीर है क्योंकि सितंबर महीने में यूआईटी ने शहर की प्रमुख सड़कों की मरम्मत के लिए 60 लाख रुपये के टेंडर जारी किए थे. इसके अलावा नगर निगम ने पेचवर्क के लिए अलग से 49.99 लाख का टेंडर जारी किया था. यानी, करीब एक करोड़ रुपये सड़कों की मरम्मत के लिए स्वीकृत किए गए थे. लेकिन दीपावली के 20 दिन बाद भी कई वार्डों में सड़कें जर्जर हैं. शहरवासी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर टेंडर के पैसे कहाँ गए? और कब तक शहर की सड़कें हादसों का कारण बनती रहेंगी?
“अधिकारियों को नींद से जगाने के लिए किया ये काम”कमल वैष्णव ने बताया “मैंने ये काम किसी विरोध की भावना से नहीं, बल्कि जागरूकता फैलाने के लिए किया है. मेरी मंशा बस इतनी है कि अधिकारी इन गड्ढों को देखें और जनता को सुरक्षित सड़कें मिल सकें.” उनका यह प्रयास दिखाता है कि जब व्यवस्था काम नहीं करती तो नागरिक किस तरह रचनात्मक तरीके से अपनी बात सामने रखते हैं. पाली में यह अनोखा विरोध अब पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बन गया है.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
November 13, 2025, 14:44 IST
जब सड़कें नहीं बनीं… तो पाली के युवक ने उगा दिए पौधे!



