India A vs South Africa A, 1st Unofficial ODI: गायकवाड़ का शतक… इंडिया ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को वनडे में 5 विकेट से हराया

Last Updated:November 13, 2025, 22:07 IST
India A vs South Africa A, 1st Unofficial ODI: इंडिया ए ने पहले अनाधिकारिक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ए को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत से तिलक वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दक्षिण अफ्रीका ए ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 285 रन बनाए थे. भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 31 रन की पारी खेली जबकि कैप्टन तिलक ने 39 रन बनाए वहीं ईशान किशन 17 रन बनाकर आउट हुए.
ऋतुराज गायकवाड़ ने लिस्ट ए करियर का 17वां शतक जड़ा.
नई दिल्ली. तिलक वर्मा की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम ने पहले अनाधिकारिक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ए को 3 गेंद बाकी रहते 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत से भारत 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. भारत की इस जीत में उप कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चमके. जिन्होंने 129 गेंदों पर 117 रन की पारी खेलकर भारत की जीत आसान कर दी.बाकी का काम नितीश कुमार रेड्डी और निशांत सिंधू ने किया. दोनों ने नाबाद रहते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई. सीरीज का दूसरा वनडे मैच 16 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से रखे गए 286 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए टीम ने 49.3 ओवर में 6 विकेट पर 290 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. उप कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 129 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 117 रन की बेशकीमती पारी खेली वहीं युवा ओपनर अभिषेक शर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान तिलक वर्मा ने 39 रन का योगदान दिया जबकि नितीश कुमार रेड्डी 37 रन बनाकर आउट हुए. निशांत सिंधू ने नाबाद 29 रन की पारी खेली. हर्षित राणा ने 2 गेंदों पर नाबाद 6 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से बार्टमैन, फोर्टूइन और वुरेन ने एक समान 2-2 विकेट लिए.
ऋतुराज गायकवाड़ ने लिस्ट ए करियर का 17वां शतक जड़ा.
अर्शदीप-हर्षित राणा ने दो दो विकेट लिए दक्षिण अफ्रीका ए ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बनाए. उसकी ओर से डेलानो पोटीजीटर ने सबसे अधिक 105 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था.वहीं डियान फोरेस्टर ने 77 रन का योगदान दिया जबकि ब्योर्न फोर्टून ने 59 रन बनाए. भारत की ओर से हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने दो दो विकेट चटकाए.
दक्षिण अफ्रीका ए की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 51 स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद डेलानो और फोरेस्टर पारी को संभाली और दोनों ने टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 13, 2025, 21:51 IST
homecricket
गायकवाड़ का शतक… इंडिया ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को वनडे में 4 विकेट से हराया



