World

South African High Commissioner Anil Sooklal Exclusive Interview | Anil Sooklal on delhi terrorist attack trump boycotting G20 Summit | साउथ अफ्रीका उच्चायुक्त अनिल सूकलाल

केप टाउन: भारत सरकार ने दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट को आतंकी हमला मान लिया है. जिसमें 9 लोग मारे गए और 20 से ज्यादा बुरी तरह घायल हो गए. इस बीच कई देशों ने ब्लास्ट में जान गंवाने वाले मासूमों के लिए संवेदनाएं जाहिर की हैं और ‘दोस्त देश’ इजरायल ने साफ कह दिया है कि वो आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है. वहीं अब दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त अनिल सूकलाल ने न्यूज 18 के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में दिल्ली आतंकी हमले पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी बात की है, जिसमें से एक जी 20 पर ट्रंप का रवैया भी है.

अफ्रीकी सरकार की ओर से अनिल सूकलाल ने लाल किले पर हुए विस्फोट पर गहरी संवेदनाएं जाहिर की हैं. उन्हों कहा है कि ‘सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है, और इसकी निंदा की जानी चाहिए’.

पीएम मोदी के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर क्या बोले?

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक प्रभावशाली वैश्विक नेता हैं और भारत एक बहुत ही महत्वपूर्ण और शक्तिशाली देश है. शिखर सम्मेलन में उनकी उपस्थिति दक्षिण अफ्रीका के साथ एकजुटता को भी दर्शाती है. उनका भाग लेना इस शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए बेहद जरूरी है. बता दें कि पद संभालने के बाद से यह प्रधानमंत्री मोदी का दक्षिण अफ्रीका का चौथा दौरा है. वो इस बार G20 और इब्सा (IBSA- भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

राष्ट्रपति ट्रंप के शिखर सम्मेलन के बहिष्कार पर दिया जवाब

अनिल सूकलाल ट्रंप के बहिष्कार वाले बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि ‘ये केवल एक देश का बयान हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राष्ट्रपति ट्रम्प और अमेरिका ने इस वार्ता में शामिल न होने का फैसला किया है.

BRICS का ट्रंप द्वारा विरोध करने पर क्या बोले?

उन्होंने कहा कि ‘ब्रिक्स का उदय, ग्लोबल साउथ का उदय है और ये कुछ लोगों के लिए असहजता पैदा करने वाला है, क्योंकि पिछले कई दशकों से दुनिया पर कुछ आधिपत्यवादी देशों का प्रभुत्व रहा है. ग्लोबल साउथ में ब्रिक्स का उदय रोका नहीं जा सकता है. यही बात ग्लोबल नॉर्थ के देशों को बेचैन करती है कि वे प्रभुत्व खो रहे हैं.

क्रिकेट संबंधों पर दिया मजेदार रिएक्शन

क्रिकेट पर बात करते हुए सूकलाल ने कहा कि ‘हमें अपनी दोहरी हार का बदला लेना है. मैं बेहद खुश था कि फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और भारत मिलेंगे. आगामी क्रिकेट टेस्ट में हम दोनों महान प्रतिद्वंद्वी हैं. मुझे विश्वास है कि भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा, लेकिन दक्षिण अफ्रीका और भी बेहतर करेगा.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj