Jodhpur News : एलईडी, डिजिटल बोर्ड, VIP रूम… फलोदी स्टेशन का मेगा बदलाव पूरा! क्या-क्या नई सुविधाएं मिलेंगी?

Last Updated:November 14, 2025, 18:21 IST
Jodhpur News : फलोदी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अंतिम चरण में है और नए वर्ष से यात्रियों को पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं वाला स्टेशन मिलने जा रहा है. 18.15 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा यह स्टेशन हेरिटेज लुक के साथ आधुनिक वेटिंग रूम, डोरमेट्री, पार्किंग और डिजिटल डिस्प्ले जैसी सुविधाओं से लैस होगा. लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और शेष कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. नए स्टेशन से स्थानीय विकास, पर्यटन और यात्रियों के यात्रा अनुभव में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा.
जोधपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल अंतर्गत फलोदी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कार्य लगभग पूरा हो चुका है और नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही यात्रियों को एक आधुनिक और उच्च स्तरीय सुविधाओं वाला स्टेशन मिलने जा रहा है. स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों ने पूरे परिसर का स्वरूप बदल दिया है, जहां यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर सुधार किए गए हैं. जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार स्टेशन भवन का आधुनिकीकरण, नया प्रतीक्षालय, आरामदायक बैठने की व्यवस्था, आधुनिक शौचालय, एलईडी लाइटिंग, डिजिटल सूचना डिस्प्ले बोर्ड और प्लेटफॉर्म शेल्टर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. साथ ही स्टेशन परिसर का सौंदर्यीकरण, लैंडस्केपिंग, फुट ओवर ब्रिज और सर्कुलेटिंग एरिया का काम अंतिम चरण में है.
इन सभी कार्यों के पूरा होने के बाद फलोदी रेलवे स्टेशन एक आधुनिक, स्वच्छ और यात्री-अनुकूल स्वरूप में नजर आएगा. अधिकारियों का कहना है कि उत्तर पश्चिम रेलवे का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक यात्रा अनुभव प्रदान करना है. यह पुनर्विकास न केवल क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देगा बल्कि स्थानीय विकास को भी नई गति प्रदान करेगा.
हेरिटेज लुक में तैयार हो रहा स्टेशनअमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 18.15 करोड़ रुपये की लागत से फलोदी स्टेशन का विकास किया जा रहा है. कुल कार्य का करीब 90 प्रतिशत भाग पूरा हो चुका है और शेष कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. स्टेशन को हेरिटेज लुक देने के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं का भी समावेश किया गया है. इसमें आधुनिक शेड, अलग प्रवेश और निकास द्वार, पर्याप्त पार्किंग, डोरमेट्री, वेटिंग रूम, वीआईपी कक्ष, बुकिंग कार्यालय और पार्सल ऑफिस शामिल हैं. इन सुविधाओं के बाद स्टेशन का समूचा ढांचा यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक और आकर्षक बन जाएगा.
स्टेशन अपग्रेड से क्षेत्र को मिलेगी नई गतिमंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यह अपग्रेड सिर्फ स्टेशन के स्वरूप को बदलने तक सीमित नहीं है बल्कि इससे पूरे क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि स्टेशन नए रूप में यात्रियों को समर्पित करने की तैयारी अंतिम चरण में है और शेष कार्य कुछ ही दिनों में पूरा हो जाएगा. स्थानीय यात्रियों और व्यापारियों में भी इस विकास को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.
दिव्यांग-अनुकूल सुविधाओं पर विशेष ध्यानपुनर्विकास कार्यों के दौरान स्टेशन को दिव्यांग-अनुकूल बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है. स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करते हुए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है और स्वचालित अनाउंसमेंट सिस्टम को उन्नत किया गया है. दिव्यांग यात्रियों के लिए रैम्प और विशेष सहायता सुविधाएं जोड़ी गई हैं, जिससे हर वर्ग के यात्री आसानी से स्टेशन परिसर में आवागमन कर सकें. इन सुधारों के साथ फलोदी स्टेशन अब क्षेत्र का एक प्रमुख और आधुनिक परिवहन केंद्र बनने जा रहा है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 14, 2025, 18:21 IST
homerajasthan
LED, डिजिटल बोर्ड, VIP रूम…फलोदी स्टेशन का मेगा बदलाव पूरा! मिलेगी ये सुविधाएं



