Kagiso Rabada rib injury: रबाडा का भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी खेलना मुश्किल… दक्षिण अफ्रीका के मीडिया मैनेजर बोले- वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं

Last Updated:November 14, 2025, 22:54 IST
Kagiso Rabada rib injury: तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा पसली की चोट की वजह से भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए. रबाडा का दूसरे टेस्ट मैच में भी खेलना मुश्किल है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा.
कैगिसो रबाडा की पसली में चोट है .
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के भारत के खिलाफ आगामी दूसरे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल है. पसली की चोट के कारण रबाडा को ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका के टीम प्रबंधन ने पुष्टि की कि उनके मुख्य तेज गेंदबाज रबाडा अभी भी ‘आगे की जांच से गुजर रहे हैं, जिससे गुवाहाटी टेस्ट में उनके खेलने पर संदेह है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा.
तेज गेंदबाज रबाडा को मंगलवार को पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान पसली में चोट लग गई थी. कई चिकित्सा जांच के बाद उन्हें ईडन गार्डन्स में चल रहे पहले टेस्ट से हटना पड़ा. टीम के मीडिया मैनेजर ने कहा, ‘कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को मंगलवार को पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान चोट लगी. बुधवार सुबह उनका स्कैन हुआ और फिर आज सुबह उनका फिटनेस परीक्षण हुआ. वह इसमें थोड़े असहज महसूस कर रहे थे जिससे उन्हें मैच से बाहर कर दिया गया.’ यह पूछने पर कि 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी की कितनी संभावना है तो मैनेजर ने कहा, ‘वह अब भी चिकित्सा टीम के साथ आगे की जांच से गुजर रहे हैं.’ उनकी अनुपस्थिति से कॉर्बिन बॉश को अंतिम एकादश में शामिल किया गया जिनका यह चौथा ही टेस्ट है.
कैगिसो रबाडा की पसली में चोट है .
दिन दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 159 रन पर ढेर हो गयाइस बीच, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 159 रन पर ढेर हो गया. कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, जिसके बाद सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 63 गेंदों पर 57 रन जोड़े.
बुमराह के शानदार स्पेल ने दक्षिण अफ्रीका को घुटने टेकने पर किया मजबूरहालांकि, जसप्रीत बुमराह के शानदार स्पेल ने दक्षिण अफ्रीका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने 14 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट लेकर अपना 16वां पांच विकेट हॉल हासिल किया और भारत को बढ़त दिला दी. इसके बाद भारत ने पहले दिन का खेल 37/1 पर समाप्त किया. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका से भारत अब 122 रन पीछे है. केएल राहुल (नाबाद 13) और वाशिंगटन सुंदर (नाबाद छह) क्रीज़ पर थे. यशस्वी जायसवाल (12) भारत की ओर से आउट होने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे, जिन्होंने मार्को जेनसन की गेंद पर एक चौका जड़कर स्टंप्स पर कैच आउट कराया.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 14, 2025, 22:54 IST
homecricket
रबाडा का भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी खेलना मुश्किल… चोट पर अपडेट



