Anta By-Election : बिहार में जश्न, राजस्थान में सन्नाटा… अंता उपचुनाव ने BJP हाईकमान तक खींच दी चिंता की लकीरें!

Last Updated:November 14, 2025, 23:22 IST
Anta By-Election : राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए बीजेपी को करारा झटका दिया और प्रमोद जैन भाया ने 15,594 वोटों से जीत हासिल की. भाजपा की तगड़ी कैंपेनिंग के बावजूद मिली इस हार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए बड़ा संदेश माना जा रहा है. कांग्रेस मुख्यालय में जश्न का माहौल रहा, जबकि बीजेपी में हार को लेकर गंभीर चिंतन शुरू हो गया है. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यह परिणाम सरकार, संगठन और भविष्य की रणनीति- तीनों पर असर डाल सकता है.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बीच राजस्थान से बीजेपी के लिए बड़ा झटका आया है. अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने बीजेपी के मोरपाल सुमन को 15,594 मतों के भारी अंतर से हरा दिया. यह परिणाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए बड़ा राजनीतिक संदेश माना जा रहा है, क्योंकि चुनाव प्रचार में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संयुक्त रोड शो और कई सभाएं कीं, इसके बावजूद पार्टी जीत नहीं बचा पाई. दूसरी ओर, जयपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में उत्साह और जश्न का माहौल रहा, जहां कार्यकर्ताओं ने जीत को राज्य सरकार के खिलाफ जनता की नाराजगी का संकेत बताया.
कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया को कुल 69,571 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 53,959 वोट और निर्दलीय नरेश मीणा को 53,800 वोट प्राप्त हुए. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि आखिरी दौर की मतगणना से पहले बीजेपी प्रत्याशी तीसरे स्थान पर थे और अंतिम राउंड में दूसरे पायदान पर पहुंच सके. कांग्रेस ने अंता में यह जीत अशोक गहलोत, सचिन पायलट और अन्य दिग्गज नेताओं की एकजुट रणनीति के जरिए हासिल की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह उपचुनाव भजनलाल सरकार की परीक्षा थी और सरकार इस परीक्षा में फेल हो गई.
अंता सीट पर प्रभाव, रणनीति और भविष्य के संकेतअंता सीट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह के प्रभाव वाले क्षेत्र में आती है. सीएम भजनलाल शर्मा ने टिकट चयन भी राजे की सहमति से किया था. दुष्यंत सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया गया और राजे ने भी प्रचार किया, लेकिन नतीजा उम्मीदों के बिल्कुल उलट रहा. इसके बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि इस चुनाव परिणाम से सरकार और संगठन दोनों में बड़े बदलाव हो सकते हैं. बीजेपी की नई प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान भी इसी नतीजे का इंतजार कर रहा था, ऐसे में हार का सीधा असर संगठनात्मक फैसलों पर भी पड़ सकता है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 14, 2025, 23:22 IST
homerajasthan
बिहार में जश्न, राजस्थान में सन्नाटा… अंता की हार से बीजेपी हाईकमान तक भूचाल



