‘2 महीने से नहीं दी कॉलेज फीस’, पिता संजय की मौत के 5 महीने बाद छलका करिश्मा की बेटी का दर्द

Last Updated:November 14, 2025, 23:49 IST
संजय कपूर का जून 2025 में निधन हो गया था. इसके बाद, करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बच्चों ने प्रिय सचदेव के खिलाफ संजय कपूर की ₹30,000 करोड़ की संपत्ति को लेकर याचिका दायर की. अब दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष करिश्मा कपूर की बेटी ने अपनी तकलीफ बयां की.
संजय कपूर की प्रोपर्टी पर बढ़ा विवाद.
नई दिल्ली: दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की ₹30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद गहराता जा रहा है. बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर ने दावा किया कि उनकी यूनिवर्सिटी की फीस दो महीने से बकाया है. समायरा अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. करिश्मा कपूर की बेटी ने दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार 14 नवंबर को जस्टिस ज्योति सिंह के सामने अपनी बात रखी.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, करिश्मा के बच्चों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने कहा कि समायरा कपूर की फीस दो महीने से नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार संजय कपूर को बच्चों की पढ़ाई और खर्चों का भुगतान करना था. वे बोले, ‘बच्चों की प्रोपर्टी डिफेंडेंट नंबर 1 (प्रिय कपूर) के पास है. इसलिए, यह उनकी जिम्मेदारी है. अमेरिका में पढ़ाई कर रही बेटी की दो महीने से फीस नहीं दी गई है. हालांकि, सीनियर एडवोकेट राजीव नायर ने प्रिया कपूर के खिलाफ दावे को झूठा और निराधार बताया. उन्होंने तर्क दिया कि प्रिय कपूर ने हमेशा बच्चों की जरूरतों का ध्यान रखा है और फीस पहले ही दे चुकी हैं. उन्होंने आगे कहा कि अदालत में इस मुद्दे को उठाने का मकसद मीडिया का ध्यान खींच था.
संजय कपूर की संपत्ति पर विवादसंजय कपूर की ₹30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद है, जिसके चलते हाईकोर्ट करिश्मा कपूर के बच्चों – समायरा कपूर और उनके भाई कियान कपूर द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें प्रिय कपूर को संजय कपूर की संपत्तियों को अलग करने से रोकने की मांग की गई थी. करिश्मा के बच्चों ने अपने दिवंगत पिता की संपत्तियों की कथित वसीयत को चुनौती दी, इसकी प्रामाणिकता पर सवाल उठाए. उन्होंने अपनी सौतेली मां प्रिय सचदेव कपूर पर वसीयत में बदलाव करने का आरोप लगाया है.
प्रिया सचदेव क बताया था ‘सिंड्रेला सौतेली मां’संजय कपूर की संपत्ति की कीमत ₹30,000 करोड़ बताई जा रही है. अदालत मामले पर अगली सुनवाई अगले सप्ताह करेगा. पहले, बच्चों ने प्रिय कपूर पर ‘लालची’ होने का आरोप लगाया था और उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट में ‘सिंड्रेला सौतेली मां’ कहा था. अदालत ने प्रिय कपूर को उनकी संपत्तियों की सूची अदालत में दिखाने का निर्देश दिया था. दूसरी ओर, प्रिय कपूर ने अदालत को बताया कि अभिनेता के बच्चों को पहले ही फैमिली ट्रस्ट से 1900 करोड़ रुपये मिल चुके हैं.
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 14, 2025, 23:49 IST
homeentertainment
‘नहीं दी कॉलेज फीस’, पिता की मौत के 5 महीने बाद छलका करिश्मा की बेटी का दर्द



