Ind vs SA LIVE Score 1st Test Day 2: कोलकाता टेस्ट का दूसरा दिन, भारत की नजर बड़ी बढ़त पर

Last Updated:November 15, 2025, 08:51 IST
India vs South Africa LIVE 1st Test Day 2:कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका महज 159 रन पर ढेर हो गया. पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त भारत ने 1 विकेट पर 37 रन …और पढ़ें
भारत और साउथ अफ्रीका कोलकाता टेस्ट का दूसरा दिन
India vs South Africa LIVE 1st Test Day 2: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आज दूसरा दिन है. कोलकाता टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी साउथ अफ्रीका की पहली पारी महज 159 रन पर सिमट गई. दिन का खेल जब खराब रोशनी के कारण रोका गया तो भारत ने 1 विकेट पर 37 रन बनाए थे. केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे थे. साउथ अफ्रीका से 122 रन पीछे चल रहा भारत दूसरे दिन के खेल में बड़ी बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा.
प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, तेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज।
November 15, 202508:51 IST
Ind vs SA LIVE: दूसरे पहले घंटे का खेल होगा अहम
भारतीय टीम कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन में केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद कर रही है. पहले घंटे के खेल में साउथ अफ्रीका का इरादा विकेट हासिल करने का होगा. वहीं भारतीय जोड़ी बिना कोई गलती किए पारी को आगे बढ़ाना चाहेगी. भारत अभी मेहमान टीम से 122 रन पीछे है.
November 15, 202508:47 IST
Ind vs SA LIVE: दूसरे दिन का खेल कुछ देर में होगा शुरू
नमस्कार, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. पहले दिन के खेल में जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट की बदौलत टीम इंडिया ने मेहमान को पहली पारी में महज 159 रन पर समेट दिया. दिन का खेल खत्म होने के वक्त भारत ने 1 विकेट पर 37 रन बनाए थे. केएल राहुल 13 जबकि वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर खेल रहे थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 15, 2025, 08:43 IST
homecricket
LIVE: कोलकाता टेस्ट में भारत का होगा साउथ अफ्रीका जैसा हाल या मिलेगी बड़ी बढ़त



