Rajasthan

SIR से जुड़े हर सवाल का जवाब! EPIC नंबर क्या है और घर बैठे SIR फॉर्म कैसे करें ऑनलाइन, आसान भाषा में समझें

करौली. देश के कई राज्यों की तरह करौली जिले में भी इलेक्शन कमीशन द्वारा मतदाताओं के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) चलाया जा रहा है. बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांट रहे हैं और उनसे लेटेस्ट जानकारी जुटा रहे हैं. लेकिन कई मतदाताओं का कहना है कि फॉर्म में पूछे गए कुछ सवालों की उन्हें समझ नहीं है. मतदाताओं से जुड़े कई सवालों को दूर करने के लिए लोकल 18 ने करौली जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम नीलाभ सक्सेना से खास बातचीत की.

डीएम नीलाभ सक्सेना ने बताया कि SIR यानी Special Intensive Revision के तहत जिले में मतदाताओं की घर-घर जाकर जांच की जा रही है. इसमें बीएलओ मतदाताओं की ताजा फोटो, परिवार की मैपिंग, पता और व्यक्तिगत विवरण अपडेट कर रहे हैं. करौली में नवाचार के तौर पर बीएलओ को 2002 और 2025 दोनों की मतदाता सूची दी गई है, ताकि मैपिंग तेजी से की जा सके. जिन मतदाताओं की पहचान व मैपिंग बीएलओ कर देते हैं, उन्हें कोई दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं होगी.

अभी तक घर नहीं पहुंचे बीएलओ क्या करें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि  SIR के दौरान दूसरे शहर में शिफ्ट हो चुके मतदाताओं, मृतक मतदाताओं, डुप्लीकेट नाम को सूची से हटाया जा रहा है. मतदाता चाहे तो voters.eci.gov.in पर भी SIR फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि यदि किसी घर में बीएलओ अभी तक नहीं पहुंचे हैं, तो जल्द ही पहुंचेंगे. मतदाता दो कलर फोटो तैयार रखें और दिए गए गणना प्रपत्र को भरकर 4 दिसंबर से पहले अपने बीएलओ को जमा कराएं.

कुछ आसान सवाल और जवाब जो आपके आएंगे काम

सवाल: EPIC नंबर क्या है?

जवाब: EPIC नंबर आपकी मतदाता पहचान संख्या है, जो वोटर कार्ड में फोटो के ऊपर लिखी रहती है. मतदाता वोटर आईडी में इसे देख सकते हैं.

सवाल: मेरी पत्नी ने पिछले चुनाव में वोट डाला था, लेकिन गणना प्रपत्र नहीं आया. 2002 की सूची में उनका नाम नहीं है. क्या करें

जवाब: गणना प्रपत्र जल्द पहुंच जाएगा. आपकी पत्नी की मैपिंग आपके परिवार का कोई भी सदस्य कर सकता है, जिसका नाम 2002 की सूची में है.

सवाल: पत्नी का करौली में वोटर आईडी नहीं बना, इसलिए उनका फॉर्म नहीं आया, क्या करें?

जवाब: आपकी पत्नी का गणना प्रपत्र उनके वर्तमान विधानसभा क्षेत्र में गया होगा. अगर नाम करौली में जोड़ना है, तो वहां शिफ्टेड लिख दें और करौली में फॉर्म 6 देकर नया नाम जुड़वाएं.

सवाल: नए वोटर का नाम कैसे जोड़े?

जवाब: बीएलओ को फॉर्म 6, आयु और निवास प्रमाण के साथ दें. नाम सूची में जुड़ जाएगा.

सवाल: वोटर आईडी में पिता का नाम गलत है. SIR के दौरान सुधार हो सकता है?

जवाब: हां, दावे-आपत्ति अवधि में फॉर्म 8 भरकर संशोधन करा सकते हैं.

सवाल: कई साल शहर से बाहर रहा वोटर अब करौली लौट आया है. क्या नाम फिर से जोड़ सकते हैं?

जवाब: जिस विधानसभा क्षेत्र में प्रपत्र आया है, वहां शिफ्टेड लिखें. करौली में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 बीएलओ को जमा करें.

सवाल: बीएलओ फॉर्म लेने नहीं आए.कैसे संपर्क करें?

जवाब: गणना प्रपत्र पर दिए गए बीएलओ नंबर पर कॉल करें. इसके अलावा voters.eci.gov.in पर Book a Call With BLO विकल्प से सीधे संपर्क किया जा सकता है.

सवाल: SIR फॉर्म ऑनलाइन भी भर सकते हैं?

जवाब: हां, voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन SIR फॉर्म भरें, जिसे बाद में बीएलओ अप्रूव कर देंगे.

निर्वाचन अधिकारी की अपील

जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने कहा कि बीएलओ जल्द ही हर घर पहुंचेंगे. मतदाता अपनी दो कलर फोटो तैयार रखें और गणना प्रपत्र समय पर जमा कराएं, ताकि 9 दिसंबर को जारी होने वाले ड्राफ्ट रोल में सभी नाम शामिल किए जा सकें.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj