New NHAI Toll Rule | Digital Payment Toll Discount

Last Updated:November 15, 2025, 08:03 IST
New Fastag Rule 2025: फास्टटेग नहीं होने पर अब दोगुना टोल नहीं लगेगा. NHAI ने नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत डिजिटल पेमेंट करने पर केवल सवा गुना (1.25 गुना) शुल्क लग सकेगा. यह सुविधा आज (15 नवंबर) से पूरे देश में लागू हो गई है. टोल नाकों पर QR कोड की मदद से भी भुगतान किया जा सकेगा, जिससे टोल प्रक्रिया तेज और सुविधाजनक बनेगी.
ख़बरें फटाफट
फास्टटेग नहीं तो अब सवा गुना टोल — NHAI का बड़ा फैसला
जोधपुर: फास्टटेग न होने पर टोल प्लाजा पर दोगुना शुल्क चुकाने की बाध्यता से अब वाहन चालकों को आंशिक राहत मिली है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देशभर में नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब फास्टटेग नहीं होने की स्थिति में भी अगर वाहन चालक डिजिटल माध्यम से भुगतान करते हैं, तो उन्हें दोगुने शुल्क के बजाय केवल सवा गुना (1.25 गुना) शुल्क देना होगा. यह नई व्यवस्था आज 15 नवंबर से लागू हो गई है. यह बदलाव उन लाखों वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत है जो अक्सर फास्टटेग रिचार्ज न होने या काम न करने की समस्या से जूझते हैं.
एनएचएआई के परियोजना निदेशक हरमेंद्र सिंह रोत्रवाल ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह राहत केवल डिजिटल भुगतान करने वालों को ही मिलेगी, नकद भुगतान करने पर पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी यानी उन्हें दोगुना शुल्क देना पड़ सकता है. इस नियम का उद्देश्य डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना और टोल प्लाजा पर भीड़ को कम करना है.
क्यूआर कोड से टोल भुगतान की नई सुविधाएनएचएआई ने टोल संग्रह को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाने के लिए अब टोल नाकों पर क्यूआर कोड पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराई है. अब वाहन चालक प्लाजा पर लगाए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर सीधे अपने मोबाइल से यूपीआई या मोबाइल वॉलेट के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे. इससे न सिर्फ टोल पर लगने वाली भीड़ कम होगी, बल्कि नकद लेनदेन में होने वाली गलतियों और समय की बर्बादी में भी कमी आएगी. यह सुविधा विशेष रूप से उन टोल लेन के लिए उपयोगी साबित होगी, जो अभी भी हाइब्रिड मोड में संचालित होती हैं.
जोधपुर टोल नाकों पर भी मिलेगी राहतजोधपुर शहर के चार प्रमुख टोल नाकों पर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं. इनमें से बड़ी संख्या में वाहन फास्टटेग रहित होते हैं और नकद या ऑनलाइन भुगतान करते हैं. नई व्यवस्था के बाद फास्टटेग न होने के बावजूद डिजिटल पेमेंट करने वाले चालकों को दोगुने शुल्क का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा. रोत्रवाल के अनुसार, यह व्यवस्था डिजिटल इंडिया और स्मार्ट हाईवे की दिशा में बड़ा कदम है. इससे टोल पर समय की बचत होगी और यातायात की गति भी बढ़ेगी, जिससे ईधन की बचत भी होगी.
डिजिटल पेमेंट से मिलेगी सबसे ज्यादा सुविधाविशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव वाहन चालकों को डिजिटल भुगतान अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा. मोबाइल वॉलेट, यूपीआई, नेटबैंकिंग व अन्य डिजिटल साधनों से किए गए भुगतान को ही सवा गुना शुल्क की छूट में शामिल किया गया है. इससे फास्टटेग न होने के बावजूद वाहन चालक टोल पर अनावश्यक रुकावट से बच सकेंगे और टोल संचालन भी अधिक पारदर्शी होगा. यह सुनिश्चित करता है कि टोल राजस्व का लीकेज कम हो और संग्रह में दक्षता आए.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 15, 2025, 08:03 IST
फास्टटेग नहीं? अब नहीं लगेगा दोगुना जुर्माना, NHAI ने बदले नियम, मिलेगी बड़ी..



