Jodhpur School Inspection: शिक्षा मंत्री ने गंदे शौचालय देख जताई नाराज़गी

जोधपुर. प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को शहर के कई सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, जहाँ कई व्यवस्थाओं की स्थिति देखकर वे नाराज़ दिखाई दिए.
सबसे पहले वे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलबाग पहुँचे. यहाँ उन्होंने सुबह की प्रार्थना सभा में बच्चों के साथ खड़े होकर हाथ जोड़कर सहभागिता की. इसके बाद उन्होंने हाजिरी रजिस्टर, कक्षा-कक्षों की स्थिति और शिक्षा गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार सोनी और शिक्षा अधिकारी ओम सिंह राजपुरोहित भी मौजूद रहे. मंत्री के अचानक दौरे से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
टूटे-फूटे और गंदे शौचालय देखकर मंत्री भड़केनिरीक्षण के दौरान सबसे बुरी स्थिति विद्यालय के शौचालयों की मिली. गंदगी, टूटी दीवारें, बहता पानी और जर्जर बाथरूम देखकर मंत्री दिलावर visibly नाराज़ हो गए. यह बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए एक बड़ा जोखिम था.
उन्होंने प्राचार्या परिणीता राजपुरोहित से साफ-सफाई, रखरखाव और बच्चों की स्वास्थ्य सुविधा को लेकर विस्तृत पूछताछ की. उन्होंने स्पष्ट कहा— “बच्चों की मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही किसी भी हाल में स्वीकार नहीं होगी. स्वच्छता और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.”
उन्होंने तुरंत शौचालयों की सफाई और मरम्मत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
मंडोर नंबर-1 स्कूल में भी उजागर हुई खामियाँनिरीक्षण का अगला पड़ाव था राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मंडोर नंबर-1. यहाँ भी मंत्री ने हाजिरी रजिस्टर से लेकर कक्षाओं की स्थिति और शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया.
उन्होंने छात्रों से पढ़ाई के स्तर और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी बातचीत की. मंडोर स्कूल में भी व्यवस्थाएँ संतोषजनक नहीं पाई गईं. जिला शिक्षा अधिकारी ओम सिंह राजपुरोहित और अन्य अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे.
अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई का आदेशदोनों स्कूलों में टूटे-फूटे शौचालय और असन्तोषजनक सफाई व्यवस्था ने गंभीर चिंता पैदा की. मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत मरम्मत, नियमित सफाई और साफ-सुथरे वातावरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ और बेहतर वातावरण देना शिक्षा विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिसके साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि इस संबंध में जल्द ही रिपोर्ट सौंपी जाए.
संदेश साफ व्यवस्था में ढिलाई नहीं चलेगीमंत्री ने निरीक्षण के अंत में कहा कि सरकारी स्कूलों को मजबूत करने का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब मूलभूत सुविधाओं में शत-प्रतिशत सुधार हो.
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी “शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नियमित निरीक्षण होगा और दोषियों पर कार्रवाई तय है.”



