फोन स्पीकर की धीमी हो गई है आवाज़ तो बिना सर्विस सेंटर जाए हो जाएगी एकदम तेज, नहीं लगेगा एक पैसा

Last Updated:September 16, 2024, 10:36 IST
फोन के स्पीकर की आवाज़ धीमी होने लगती है तो लगता है कि कोई बड़ी खराबी न हो गई हो. लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसा कई और छोटे-मोटे कारण से भी हो सकता है. जानिए कुछ सेटिंग को देख कर कैसे फोन स्पीकर की आवाज़ बढ़ाई जा सकती है.
फोन स्पीकर की आवाज़ को बढ़ाना आसान है.
फोन जैसे-जैसे पुराना होने लगता है, उसकी आवाज़ आमतौर पर धीमी होने लगती है. फोन की आवाज़ स्लो हो तो कुछ भी देखने में मजा नहीं आता है. फोन की धीमी आवाज़ के कई कारण हो सकते हैं लेकिन हमें लगता है कि शायद हमारा फोन ही खराब हो गया है. इसलिए वह तुरंत सर्विस सेंटर भागने की सोचते हैं. तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे बिना सर्विस सेंटर जाए कैसे आप अपने फोन स्पीकर की आवाज़ को तेज कर सकते हैं.
वॉल्यूम चेक करें- सबसे पहले तो ये देख लें कि वॉल्यूम सबसे कम नंबर पर सेट न हो. आप अपने फोन पर वॉल्यूम बटन दबाकर या अपने फोन की सेटिंग में जाकर वॉल्यूम एडजस्ट कर सकते हैं.
स्पीकर साफ करें- आपके फोन के स्पीकर पर धूल और गंदगी जमा हो सकती है, और ये साउंड की क्वालिटी को प्रभावित कर सकता है. किसी भी जमी हुई गंदगी को हटाने के लिए स्पीकर को आराम से साफ करें.
अपने फोन को रिस्टार्ट करें- अपने फोन को रिस्टार्ट करने से बैकग्राउंड प्रोग्राम प्रोसेसिंग जैसी छोटी-मोटी समस्याएं ठीक हो सकती हैं, जो कम साउंड का कारण बन सकती हैं.
डू नॉट डिस्टर्ब मोड ऑफ करें- डू नॉट डिस्टर्ब मोड आपके फोन के साउंड को प्रभावित कर सकती है. इसलिए चेक कर लें कि कहीं ये ऑन तो नहीं.
ब्लूटूथ बंद करें- ब्लूटूथ आपके फोन के साउंड को प्रभावित कर सकता है. इसलिए इसे ऑफ करने के बाद साउंड को चेक करना चाहिए.
ऐप की मदद से- अगर आपको लगता है सारे उपाय के बाद भी कोई खास फर्क नहीं पड़ा है तो आप अलग से वॉल्यूम ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए जब आप गूगल प्ले स्टोर में Volume Booster सर्च करेंगे तो आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे. कोई भी एक ऐप का इस्तेमाल करके स्पीकर की आवाज़ बढ़ा सकते हैं.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
September 16, 2024, 10:32 IST
hometech
फोन स्पीकर की धीमी हो गई है आवाज़ तो बिना सर्विस सेंटर जाए हो जाएगी एकदम तेज



