Maaz Sadaqat catch out drama: भारत-पाकिस्तान मैच में भारी बवाल…कैच होने के बाद भी पाकिस्तानी बल्लेबाज को अंपायर ने नहीं दिया आउट, आईसीसी का नियम क्या है

Last Updated:November 17, 2025, 02:23 IST
Maaz Sadaqat catch out drama: माज सदाकत कैच होने के बावजूद पवेलियन नहीं लौटे. अंपायर ने सदाकत को ग्राउंड रोक दिया. सदाकत का कैच नेहल वढेरा ने बाउंड्री के नजदीक लपक लिया था. लेकिन पाकिस्तानी ओपनर पर किस्मत मेहरबान थी. सदाकत अंपायर की ओर से नॉटआउट करार दिए जिन्होंने भारत की मुंह से जीत को छीन ली.
आईसीसी का नया नियम अक्टूबर में लागू हुआ है.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मुकाबले में आमने सामने थीं. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया.पाकिस्तान की ओर से ओपनर माज सदाकत ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. सदाकत का कैच बाउंड्री के नजदीक लपका जा चुका था लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया. जिसके बाद भारतीय कप्तान जितेश शर्मा सहित टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों का अंपायर से बहस होने लगी.भारतीय कप्तान जानना चाहते थे कि सदाकत को क्यों नहीं आउट दिया गया.
पाकिस्तान ए की पारी के 10वें ओवर में भारत की ओर से सुयश शर्मा गेंदबाजी के लिए आए. माज सदाकत ने पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की सोची. उनहोंने पहली गेदं पर बड़ा शॉट लगाया लेकिन जहां गेंद पहुंची वहीं पर भारत के नेहल वढ़ेरा मुस्तैदी से तैनात थे. नेहल ने दौड़कर कैच को लपक लिया.इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वह बाउंड्री के बाहर निकल गए थे लेकिन उससे पहले वह गेंद को नमन धीर के पास फेंक चुके थे जिन्होंने सफलतापूर्वक कैच लपक लिया था. इसके बाद भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. भारतीय टीम विकेट मिलने का जश्न मनाने लगी लेकिन उनकी खुशी कुछ ही मनिट में गायब हो गई.
आईसीसी का नया नियम अक्टूबर में लागू हुआ है.
India vs PAK Asia Cup rising stars 2025 highlights: पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराया, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने किया निराश
It was all happening in Qatar 👀 And things got pretty heated in the middle…



