RSS 100 Rupees Commemorative Coin Reaches Dholpur

Last Updated:November 17, 2025, 09:24 IST
Dholpur News: धौलपुर के अजय गर्ग के पास RSS शताब्दी पर जारी भारत का पहला ‘भारत माता’ अंकित ₹100 का चांदी का स्मारक सिक्का पहुँचा. 40 ग्राम चांदी से बना यह सीमित संख्या वाला सिक्का विशेष रूप से संग्रह के लिए ढाला गया है. अजय गर्ग के पास 1964 से अब तक के सभी स्मारक सिक्के/टिकट मौजूद हैं और कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हैं. उन्होंने इसे राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा बताया.
ख़बरें फटाफट

धौलपुर. धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड के प्रसिद्ध डाक टिकट एवं मुद्रा संग्रहकर्ता अजय गर्ग के पास अब वह दुर्लभ ₹100 का स्मारक सिक्का मौजूद है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूर्ण होने पर जारी किया है. पिछले 30 वर्षों से स्टांप और मुद्रा संग्रह में सक्रिय अजय गर्ग बताते हैं कि यह सिक्का न सिर्फ ऐतिहासिक है, बल्कि भारतीय संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का अनूठा प्रतीक भी है. यह सिक्का संग्रह के शौकीनों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
अजय गर्ग के अनुसार यह देश का पहला सिक्का है जिस पर भारत माता का चित्र अंकित किया गया है. सिक्के के एक ओर “100 वर्ष राष्ट्रसेवा के” प्रतीक के रूप में भारत माता का चित्र और RSS कार्यकर्ताओं की आकृतियाँ उकेरी गई हैं. दूसरी ओर भारत सरकार का अशोक स्तंभ दर्शाया गया है. यह सिक्का 40 ग्राम शुद्ध चांदी से तैयार किया गया है और वित्त मंत्रालय द्वारा सरकारी टकसाल में विशेष रूप से ढाला गया है. इस स्मारक सिक्के को केवल संग्रहणीय उद्देश्य से सीमित संख्या में जारी किया गया है, इसलिए यह प्रचलन में नहीं आएगा.
राजस्थान में सबसे पहले प्राप्त करने वाले बने अजय गर्गअजय गर्ग ने बताया कि वे राजस्थान के पहले व्यक्ति हैं जिनके पास यह स्मारक सिक्का पहुँचा. उन्होंने इसे 7 अक्टूबर को बुक कराया था और 17 अक्टूबर को यह सिक्का उनके पते पर पहुँच गया था. वे बताते हैं कि उनके संग्रह में 1964 से अब तक जारी सभी स्मारक सिक्के और डाक टिकट सुरक्षित मौजूद हैं. यह दर्शाता है कि वे मुद्रा संग्रह के क्षेत्र में कितने समर्पित रहे हैं.
कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड के धनी अजय गर्गडाक टिकट संग्रह के क्षेत्र में उनके नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स सहित कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज हैं.
उनका कहना है- “₹100 का यह स्मारक सिक्का मेरे लिए संग्रह का हिस्सा नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा है.”
पीढ़ियों को प्रेरित करेगा यह सिक्काअजय गर्ग के अनुसार, “RSS शताब्दी पर जारी यह सिक्का भारत माता की भावनात्मक एकता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है. यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और उन्हें राष्ट्रीय सेवा के महत्व के बारे में बताएगा.”
Location :
Dhaulpur,Dhaulpur,Rajasthan
First Published :
November 17, 2025, 09:24 IST
धौलपुर के युवक के पास है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जारी ₹100 का स्मारक सिक्का


