Church Conversion Case in Kota | Video Viral

Last Updated:November 17, 2025, 15:11 IST
Kota Conversion Case: कोटा के बोरखेड़ा में बीरशेबा चर्च में आत्मिक सत्संग की आड़ में धर्मांतरण का आरोप लगा है. वायरल वीडियो में राज्य सरकार को ‘शैतान’ बताने और ईसायत लागू करने की बात सामने आई. बजरंग दल ने थाने में मामला दर्ज करवाया और ADM को ज्ञापन सौंपा. कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
कोटा में धर्मांतरण का बड़ा मामला, वीडियो वायरल—बजरंग दल FIR
हिमांशु मित्तल.
कोटा. कोटा के बोरखेड़ा इलाके में स्थित बीरशेबा चर्च में एक बड़ा विवाद सामने आया है. आरोप है कि यहाँ प्रशासन से “आत्मिक सत्संग” के नाम से कार्यक्रम की मंजूरी ली गई, लेकिन अंदर लोगों को ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कथित तौर पर यह कहा जाता सुना गया कि-“राजस्थान सरकार शैतान है, इसे हटाकर ईसायत लागू करेंगे” वीडियो सामने आते ही इलाके में तनाव बढ़ गया. यह घटना राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2025 लागू होने के बाद सामने आया पहला बड़ा मामला माना जा रहा है.
बजरंग दल ने पुलिस में दर्ज कराया मामलावीडियो के वायरल होने के बाद बजरंग दल ने बोरखेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की. बजरंग दल के प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल ने आरोप लगाया कि 4 से 6 नवंबर तक दिल्ली से आई एक टीम ने योजनाबद्ध तरीके से धर्मांतरण गतिविधि चलाई है. उनके अनुसार, यह कार्यवाही सीधे तौर पर राजस्थान धर्मांतरण रोकथाम कानून का उल्लंघन है.
ADM को सौंपा ज्ञापन, चेतावनी: कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलनहिंदू समाज और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने संत समाज के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय में ADM को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि:
शिकायत के बावजूद बोरखेड़ा थाने ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
धार्मिक परिवर्तन को बढ़ावा देने की ऐसी घटनाएँ समाज में विभाजन पैदा करती हैं.
संत समाज ने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो.
धर्मांतरण रोकथाम कानून के बाद पहली बड़ी कार्रवाईलोगों का कहना है कि यह घटना धर्मांतरण विरोधी कानून लागू होने के बाद सामने आया पहला बड़ा मामला है. यह दर्शाता है कि कानून के बावजूद कुछ समूह इस प्रकार की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने भी प्रशासन से मांग की है कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों की निगरानी कड़ी की जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की धार्मिक उन्माद की स्थिति न बने और सामाजिक सौहार्द्र बना रहे.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
November 17, 2025, 15:08 IST
homerajasthan
आत्मिक सत्संग की आड़ में धर्मांतरण! कोटा में हंगामा, FIR दर्ज



