राहु केतु की रिलीज डेट घोषित, पुलकित-वरुण फिर साथ नजर आएंगे

Last Updated:November 17, 2025, 16:11 IST
पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और शालिनी पांडे स्टारर राहु केतु 16 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन विपुल विग करेंगे और निर्माण जी स्टूडियो करेगा. चलिए दिखाते हैं फिल्म का मोशन पोस्टर, जिसे मेकर्स ने सोमवार को शेयर किया है.
ख़बरें फटाफट
फुकरे फेम एक्टर पुलकित सम्राट की फिल्म ‘राहु केतु’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स ने सोमवार को फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की. इसी के साथ मेकर्स ने मोशन पोस्टर भी शेयर किया. फिल्म में पुलकित के साथ वरुण शर्मा और शालिनी पांडे भी नजर आएंगे. पुलकित और वरुण पहले भी कई बार साथ में काम कर चुके हैं और इनकी जोड़ी हमेशा हिट रही है.
पुलकित सम्राट ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी करते हुए लिखा, “दो गुना मनोरंजन. नए साल में, राहु और केतु बदलने वाले हैं दिशा और दशा. फिल्म राहुकेतु 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”
राहु और केतु की रिलीज डेट का ऐलानफिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई थी, जिसकी जानकारी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर दी थी. शूटिंग हिमाचल प्रदेश के कसोल में भी हुई थी, जिसका अपडेट पुलकित ने फैंस को दिया था. इंस्टाग्राम पर शेयर पोस्ट में उन्हें शॉट्स के बीच एक कुत्ते के साथ खेलते और एक घोड़े को सहलाते देखा गया. उन्होंने कम नींद और पहाड़ों वाली मैगी का भी जिक्र किया.
View this post on Instagram




