Tech

X Chat launched by elon musk know everything about this compete with WhatsApp and Arattai app

एलन मस्क की कंपनी xAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म X Chat लॉन्च कर दिया है. ये प्लेटफॉर्म प्राइवेसी पर बेस्ड है और इसे WhatsApp, Arattai जैसी मैसेजिंग सेवाओं का सुरक्षित विकल्प माना जा रहा है. X Chat में यूज़र्स को नई सुविधाएं मिलती हैं, जैसे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, उन्नत मैसेज कंट्रोल और यूनिफाइड इनबॉक्स, जो पुराने DMs और नए Chat फंक्शन दोनों को एक साथ दिखाता है.

Elon Musk ने X पर इस नए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की घोषणा करते हुए लिखा, ‘X ने पूरी नई कम्युनिकेशन स्टैक लॉन्च कर दी है, जिसमें एन्क्रिप्टेड मैसेज, ऑडियो/वीडियो कॉल और फाइल ट्रांसफर शामिल हैं.’ उन्होंने आगे बताया कि X Money भी जल्द लॉन्च किया जाएगा, जिससे X को एक ‘everything app’ के रूप में विकसित किया जा सकेगा.

X Chat की खास बातेंएंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और डिसएप्पियरिंग मैसेज: X Chat में सभी चैट्स और फाइल शेयरिंग एन्क्रिप्टेड हैं. इसका मतलब है कि मैसेज सिर्फ भेजने वाले और रिसीव करने वालों तक सीमित रहेगा. यूज़र्स अब मैसेज एडिट, डिलीट या टाइमर सेट करके डिसएप्पियरिंग मैसेज भेज सकते हैं. WhatsApp के विपरीत, डिलीट किए गए मैसेज पर ‘this message was deleted’ नोट नहीं दिखाई देता.

स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग: प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए X Chat में यूज़र्स स्क्रीनशॉट डिसेबल कर सकते हैं और नोटिफिकेशन पा सकते हैं जब कोई आपकी चैट का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करे.

नो एड्स और डेटा ट्रैकिंग नहीं: X Chat किसी भी तरह के विज्ञापन या यूज़र डेटा ट्रैकिंग से मुक्त है.

यूनिफाइड इनबॉक्स: पुराने DMs और नए Chat मैसेज एक ही जगह दिखाई देंगे.

वॉइस मेमो सपोर्ट: भविष्य में X Chat में वॉइस मेमो का फीचर भी शामिल किया जाएगा.

X Chat का इस्तेमाल कैसे करें?फिलहाल X Chat iOS और वेब पर उपलब्ध है और इसे X के DMs सेक्शन के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि यह प्लेटफॉर्म Android यूज़र्स के लिए भी जल्द उपलब्ध होगा.

X Chat उन यूज़र्स के लिए खास है जो मैसेजिंग में सुरक्षा, प्राइवेसी और एड-फ्री एक्सपीरिएंस चाहते हैं. Elon Musk का यह कदम सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के क्षेत्र में प्राइवेसी पर जोर देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj