Rajasthan News Live: 298 साल का हुआ जयपुर, CM ने दी शुभकामनाएं; सड़क हादसों में दो की मौत, पढ़ें लेटेस्ट खबरें

Rajasthan News Live: राजधानी जयपुर अपना 298वां स्थापना दिवस मना रहा है. दुनिया का पहला ‘वेल-प्लांड’ शहर माने जाने वाले गुलाबी नगर की नींव 18 नवंबर 1727 को महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने डाली थी. वैदिक-वास्तु सिद्धांतों, नौ चौकड़ियों में विभाजित संरचना और 29 ऐतिहासिक दरवाजों वाला जयपुर आज भी आधुनिकता और परंपरा का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए इसे राजस्थान की गौरवशाली सांस्कृतिक धरोहर बताया. उधर, प्रदेश के कई जिलों में हादसों की खबरें भी सामने आई. श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में एक ट्रॉली और बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं.
टोंक जिले के दूनी थाना क्षेत्र के जलसीना गांव में ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ धरना देकर अवैध बजरी ट्रैक्टरों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की.इधर, माउंट आबू में सर्दी का सितम चरम पर है. तापमान गिरकर माइनस 2 डिग्री तक पहुंच गया, ओस की बूंदें बर्फ में बदल गई. सामान्य जनजीवन प्रभावित है और मौसम विभाग ने तापमान और गिरने की संभावना जताई.भीलवाड़ा जिले के आसींद में बड़ा मंदिर चौराहे पर आग लगने से कई दुकानें और एक कार जलकर राख हो गई. प्रारंभिक जानकारी में घटना के पीछे शरारती तत्वों की भूमिका सामने आई है. दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जयपुर मना रहा है 298वां स्थापना दिवस
जयपुर ने आज अपना 298वां स्थापना दिवस मना रहा है. 18 नवंबर 1727 को महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने दुनिया के पहले ‘वेल-प्लांड’ शहर की नींव रखी थी. नौ चौकड़ियों, 29 ऐतिहासिक दरवाजों, चौड़ी सड़कों और वैदिक-वास्तु सिद्धांतों पर आधारित इसकी अनोखी नगर योजना आज भी विश्वभर के पर्यटकों को आकर्षित करती है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए जयपुर को परंपरा और आधुनिकता का वैश्विक उदाहरण बताया. शहर आज स्मार्ट सिटी के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है.
ट्रॉली और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक की मौत
श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ देर रात ट्रॉली और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक की मौत हो गई. हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए, जिनमें एक की हालत गंभीर है और उसे रैफर किया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क पर अंधेरा और तेज रफ्तार दुर्घटना का कारण माने जा रहे हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. मामले की जांच जारी है और ट्रॉली चालक की तलाश भी की जा रही है.
टोंक में ट्रैक्टर की टक्कर के युवक की मौत
टोंक जिले के दूनी थाना क्षेत्र के जलसीना गांव में ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीण और परिजन शव के साथ सड़क पर बैठ गए और अवैध बजरी ट्रैक्टरों पर कार्रवाई एवं मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची घाड थाना पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की और बातचीत शुरू की. ग्रामीणों का आरोप है कि रात में बिना नंबर और तेज रफ्तार से दौड़ रहे अवैध ट्रैक्टरों पर प्रशासन नियंत्रण नहीं कर पा रहा.
माउंट आबू में कड़ाके की ठंड
माउंट आबू में सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीती रात तापमान माइनस 2 डिग्री के करीब दर्ज हुआ, जिससे ओस की बूंदें बर्फ में बदल गई. पहाड़ियों और सड़कों पर हल्की पाले की परत दिखाई दी. कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित है और लोगों की दिनचर्या भी देरी से शुरू हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि ठंडी उत्तरी हवाओं के कारण तापमान आगे और गिर सकता है. स्थानीय लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
भीलवाड़ा में आग लगने से कई दुकाने जलकर राख
भीलवाड़ा जिले के आसींद में बड़ा मंदिर चौराहे पर लगी भीषण आग से कई दुकानें जलकर राख हो गई. दुकानों में रखा लाखों रुपए का सामान और पास खड़ी एक कार भी आग की चपेट में आ गई. सूचना पर दमकलें पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना में शरारती तत्वों की भूमिका सामने आ रही है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आग से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है और इलाके में अफरा-तफरी मच गई.



