openai introduce new feature group chat to chatgpt know how it will -help- OpenAI के ChatGPT में जुड़ा ग्रुप चैट फीचर, 20 लोगों से एकसाथ हो जाएगी बातचीत, जानें फायदा

Last Updated:November 18, 2025, 09:44 IST
OpenAI का नया ChatGPT Group Chats फीचर अब उपलब्ध करा दिया जाएगा. जानें कैसे आप दोस्तों और परिवार के साथ ग्रुप में AI की मदद से बातचीत कर सकते हैं, और कैसे ये काम करेगा.
OpenAI ChatGPT में नया Group Chat फीचर.
OpenAI लगातार ChatGPT के नए फीचर्स पर काम कर रहा है, और अब इसमें एक और नया फीचर जुड़ गया है. चैटजीपीटी का लेटेस्ट फीचर Group Chats है. यह फीचर यूज़र्स को अपने दोस्तों, परिवार या सहकर्मियों के साथ मिलकर ChatGPT का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है. यानी आप AI चैटबोट के साथ सामान्य बातचीत के साथ-साथ किसी भी प्रोजेक्ट या टास्क पर ग्रुप में चर्चा कर सकते हैं.
ChatGPT में कोई भी यूज़र ग्रुप चैट बना सकता है और दूसरों को इनवाइट कर सकता है. इसके लिए आपके पास ChatGPT अकाउंट होना ज़रूरी है. हर ग्रुप में 20 यूज़र्स तक जोड़ने की सुविधा है. ग्रुप क्रिएट करने वाले को अपने प्रोफाइल का नाम और फोटो शेयर करना होता है. सभी ग्रुप चैट्स ChatGPT के साइड पैनल में एक नए सेक्शन के तहत दिखाई देंगी.
इस फीचर का खास हिस्सा यह है कि ChatGPT बातचीत का एक खास हिस्सा होगा. यूज़र इसे मैन्युअली टैग करके भी एक्टिव कर सकते हैं या AI ऑटोमैटिकली रूप से चैट के संदर्भ को समझकर प्रतिक्रिया दे देगा.
चैट में अलग-अलग यूज़र्स के लिए प्रतिक्रियाएं अलग हो सकती हैं, जैसे कोई यूज़र Pro वर्ज़न का इस्तेमाल कर रहा हो और कोई फ्री वर्ज़न. ग्रुप बनाने वाला यूज़र अन्य मेंबर्स को हटा सकता है और AI मैसेज पर इमोजी के जरिए प्रतिक्रिया दे सकता है.
GPT 5.1 Auto: नया ChatGPT वर्ज़न
Group Chats में ChatGPT का वर्ज़न GPT 5.1 Auto इस्तेमाल होगा, जो यूज़र की उपलब्ध AI प्लान के आधार पर सबसे स्मार्ट मॉडल का चयन करता है. OpenAI का दावा है कि GPT 5.1 पहले के GPT 5 वर्ज़न से ज्यादा स्मार्ट और कॉन्वर्सेशनल है. यह यूज़र की फीडबैक के आधार पर बनाया गया है ताकि बातचीत ज्यादा मज़ेदार और आसान हो.
GPT 5.1 यूज़र्स को ज्यादा इंटेलिजेंट, संवेदनशील और नैचुरल तरीके से जवाब देने में सक्षम है. इसका मकसद सिर्फ जानकारी देना नहीं बल्कि बातचीत को रोचक और मज़ेदार बनाना भी है.
OpenAI का Group Chats फीचर ChatGPT को केवल एक व्यक्तिगत चैटबोट से बदलकर एक कॉलेबोरेटिव टूल बना देता है. अब आप दोस्तों, परिवार या टीम के साथ AI की मदद से न सिर्फ सवाल-जवाब कर सकते हैं, बल्कि ग्रुप प्रोजेक्ट्स और चर्चा भी कर सकते हैं. यह फीचर iOS, वेब और जल्द ही Android यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 18, 2025, 09:02 IST
hometech
OpenAI के ChatGPT में जुड़ा ग्रुप चैट फीचर, 20 लोगों से एकसाथ हो जाएगी बातचीत



