लुटेरे फिल्म 1993 जूही चावला सनी देओल की ब्लॉकबस्टर और हिट गाने.

Last Updated:November 18, 2025, 16:24 IST
Juhi Chawla Songs: जूही चावला और सनी देओल की जोड़ी वाली 1993 की ब्लॉकबस्टर ‘लुटेरे’ में 10 हिट गाने थे, जिसमें विजु शाह, आनंद-मिलिंद का संगीत और जूही का ग्लैमरस अवतार दिखा था. चलिए सुनाते हैं इसके टॉप सॉन्ग.
ख़बरें फटाफट

वैसे तो जूही चावला ने करियर में कई सुपरस्टार के साथ काम किया. ढेरों फिल्में उन्होंने शाहरुख खान के साथ की तो ऋषि कपूर के साथ भी कई हिट दी. इसी तरह साल 1993 में जूही चावला ने सनी देओल के साथ भी स्क्रीन शेयर की. जब दोनों का रोमांस देखने को मिला. दर्शकों को भी ये फ्रैश जोड़ी खूब पसंद आई और फिल्म के गाने हिट करवा दिए. तो चलिए इस फिल्म के बारे में बताते हैं साथ ही सुनाते हैं इसके गाने.
साल 1993 में ‘लुटेरे’ फिल्म आई थी जो एक लवस्टोरी फिल्म थी. इसे धर्मेश दर्शन ने बनाया था तो सुनील दर्शन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में जूही चावला के साथ सनी देओल की जोड़ी दिखी थी तो फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, चंकी पांडे और पूजा बेदी से लेकर अनुपम खेर सपोर्टिंग रोल में नजर आए.
1993 की ब्लॉकबस्टर ‘लूटरे’‘लुटेरे’ साल 1993 की ब्लॉकबस्टर साबित हुई. जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. ‘लुटेरे’ में सनी देओल ने इंस्पेक्टर करण चोपड़ा का किरदार निभाया था जो अंजलि (जूही चावला) के बॉयफ्रेंड और फिर मंगेतर बनते हैं.
1. ‘मैं तेरी रानी तू मेरा राजा’
‘लुटेरे’ में थे 10 गानेटिप्स इंडस्ट्री की ‘लुटेरे’ को विजु शाह के साथ आनंद-मिलिंद ने म्यूजिक और गाने दिए थे. फिल्म के साथ साथ गाने भी हिट हुए थे. ‘लुटेरे’ की एल्बम में करीब 10 गाने थे. सिंगर्स की बात करें तो आशा भोसले, लता मंगेशकर, सुरेश वादेकर, पंकज उदास से लेकर अलका याज्ञनिक ने गाने गाए थे.
1. आ जा आने वाले आ जा (आशा भोसले)2. ऐ सावन बरस ज़रा (लता मंगेशकर, सुरेश वाडकर)3. ओ लुटेरे ओ लुटेरे (लता मंगेशकर, मनहर उदास)4. मुझे ले चल मंदिर (पंकज उदास, अलका याज्ञनिक)5. मेरी बर्बाद मोहब्बत पुकारे (मो. अज़ीज, अलका याज्ञनिक)6. मैं तेरी रानी तू राजा मेरा (कुमार सानु, अलका याज्ञनिक)7. जिस दिल ने तुझको (कुमार सानु, अनुपमा देशपांडे)8. ओए पप्पे (सुखविंदर सिंह, सपना मुखर्जी)
2. ओ लुटेरे
3. मुझे ले चल मंदिर
4. ऐ सावन बरस
5. मेरी बर्बाद मोहब्बत पुकारे
जूही चावला ने दिखाया था बेहद ग्लैमरस अवतार‘लुटेरे’ में जूही चावला का ग्लैमरस अवतार भी देखने को मिला था. दरअसल ‘मैं तेरी रानी तू मेरा राजा’ में जूही चावला ने सफेद शर्ट में बोल्ड सीन दिया था. जहां वह तालाब में अपना ग्लैमरस अवतार दिखाती हैं. इस गाने में सनी देओल भी दिखते हैं.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 18, 2025, 16:24 IST
homeentertainment
1993 की ब्लॉकबस्टर, जिसमें जूही चावला ने दिखाया ग्लैमरस रूप, सुनिए 5 गाने



