वो दिन, जिसने बदला ऐश्वर्या राय बच्चन का जीवन, यहां से शुरू हुई मिस वर्ल्ड से टॉप एक्ट्रेस बनने तक की कहानी

Last Updated:November 18, 2025, 23:52 IST
ऐश्वर्या राय बच्चन 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. उन्होंने फिल्मी करियर के साथ-साथ उन्होंने सामाजिक कार्यों में भी बड़ी भूमिका निभाई. 2012 में संयुक्त राष्ट्र की यूएनएड्स संस्था ने उन्हें गुडविल एंबेसडर बनाया. वे कई चैरिटी कार्यक्रमों से जुड़ी रहीं और अपनी संस्था के माध्यम से बच्चों और महिलाओं के लिए काम करती रहीं. भारत सरकार ने उन्हें 2009 में पद्मश्री और फ्रांस सरकार ने 2012 में ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स पुरस्कार से सम्मानित किया.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मुंबई. आज से ठीक 29 साल पहले 19 नवंबर 1994 को भारत की सुंदरता और प्रतिभा को ऐश्वर्या राय बच्चन ने दुनिया भर में पहचान दिलाई थी. वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नया चेहरा बनी थीं और मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया था. इस जीत ने उन्हें विश्व सुंदरी से लेकर भारतीय सिनेमा की सबसे चमकदार सितारों में शामिल कर दिया. आज भी जब यह तारीख आती है, तो उनके सफर की शुरुआत, संघर्ष और शानदार सफलता की कहानियां फिर से याद की जाती हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्म 1 नवंबर 1973 को कर्नाटक के मंगलुरु में हुआ था. बचपन से ही वह पढ़ाई में तेज थीं और उन्हें कई भाषाओं का ज्ञान था. परिवार बाद में मुंबई आ गया, जहां उन्होंने स्कूलिंग की और फिर कॉलेज में दाखिला लिया. उनका मन डॉक्टर बनने का था, लेकिन बाद में उन्होंने आर्किटेक्चर की पढ़ाई शुरू की, लेकिन मॉडलिंग ने उन्हें एक नई राह दिखा दी. कई विज्ञापनों और फोटोशूट ने उन्हें चर्चित चेहरा बना दिया.
ऐश्वर्या राय ने 29 साल पहले जीता था मिस वर्ल्ड का खिताब.
1994 में उन्होंने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और वहां दूसरा स्थान मिला, लेकिन मिस वर्ल्ड प्लेटफॉर्म पर उन्होंने दुनिया का दिल जीत लिया. उन्होंने जब ताज पहना, तो भारत तेजी के साथ अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आया. उनकी मुस्कान, आत्मविश्वास और विनम्रता ने उन्हें लाखों लोगों का पसंदीदा बना दिया. इसी जीत ने उन्हें भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में एक नई पहचान दी और यही वह मोड़ था, जो उन्हें फिल्म जगत की ओर ले गया.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना एक्टिंग करियर 1997 में तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से शुरू किया. उसी साल उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘और प्यार हो गया’ आई. शुरुआती फिल्में भले बहुत बड़ी हिट न रहीं, लेकिन ऐश्वर्या के भीतर सीखने की लगन और मेहनत ने जल्द ही उन्हें सफलता दिलाई. 1998 में तमिल फिल्म ‘जीन्स’ आई, जिसने उनकी लोकप्रियता को बढ़ा दिया.
‘हम दिल दे चुके सनम’ के लिए मिला पहला फिल्मफेयर
1999 ऐश्वर्या के करियर का सबसे महत्वपूर्ण साल साबित हुआ. संजय लीला भंसाली की ‘हम दिल दे चुके सनम’ के लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. दो साल बाद ‘देवदास’ आई, जिसने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब सराहना दिलाई. यह फिल्म कई देशों में प्रदर्शित हुई और ऐश्वर्या की अदाकारी की तारीफ हर जगह हुई.
ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्में
इसके बाद उन्होंने लगातार शानदार भूमिकाएं निभाईं और ‘मोहब्बतें’, ‘जोधा अकबर’, ‘गुरु’, ‘धूम 2’, ‘रोबोट’, ‘पोन्नियिन सेलवन’ जैसी फिल्मों ने उनकी पहचान को और मजबूत किया. ऐश्वर्या ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, तमिल सिनेमा और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 18, 2025, 23:52 IST
homeentertainment
वो दिन, जिसने बदला ऐश्वर्या का जीवन, यहां से हुई टॉप एक्ट्रेस बनने की शुरुआत



