बिग बॉस 19 रिटन अपडेटः फरहाना ने थूकी इलायची, तो तान्या से हुई लड़ाई, प्रणित ने लिया गौरव की पत्नी का आशीर्वाद

Last Updated:November 18, 2025, 22:58 IST
Bigg Boss 19 Written Update Day 86: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में अश्नूर के पिता गुरमीत ने किचन में बटर चिकन बनाया. तान्या ने गुरमीत की नारजगी दूर करने के लिए स्वीट बनाई. वहीं, तान्या और फरहाना में झगड़ा देखने को मिला. गौरव खन्ना की पत्नी ने स्टाइलिश एंट्री की.
ख़बरें फटाफट
शहबाज और मालती के बीच भी लड़ाई हुई.
मुंबई. Bigg Boss 19 Written Update Day 86: ‘बिग बॉस 19’ में फैमिली वीक चल रहा है. अश्नूर के पिता और कुनिका के बेटे की पहले ही घर में एंट्री हो चुकी है. लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत में तान्या इमोशनल नजर आती हैं. क्योंकि अश्नूर के पिता ने बॉडीशेमिंग के लिए नाराजगी जताई थी. फरहाना और तान्या बात करते हैं. फरहाना समझाती हैं कि बाहर से लोग आएंगे, तो कुछ न कुछ तो बोलेंगे ही. अश्नूर के पिता उन्हें समझाते हैं कि वह खुलकर खेलें. बहुत अच्छा खेल रही हैं. वह अश्नूर को ठंडा खाना खाने से भी मना करते हैं.
वहीं, शहबाज मालती को अपना बेड ठीक करने के लिए बोलते हैं. मालती मना करती है. प्रणित भी समझाते हैं. लेकिन मालती क्रैंप का बोलती हैं. शहबाज और गुस्सा होते हैं. शहबाज स्मोकिंग एरिया में जाते हैं, तो फरहाना कहती हैं उसे क्रैम्प्स आ रहे हैं. उसे लेटना है. दूसरी तरफ अशनूर के पिता गुरमीत सिंह कहते हैं कि वह अब सबको अपना दोस्त समझें और एक जैसा ट्रीट करें. गुरमित, गौरव को पूल वाली घटना के लिए अश्नूर को डांटने की तारीफ करते हैं. गुरमीत कहते हैं कि जब गौरव ने अश्नूर को डांटा, तो उन्हें लगा कि वह डांट रहे हैं. गौरव ने भी कहा कि वह कंसर्न उन्हें लेकर. गुरमीत अकेले में अश्नूर से कहते हैं कि गेम बहुत आगे आ गया है तो खुद भी खेलना होगा. गौरव आपको गाइड कर रहे हैं अच्छी बात है लेकिन अपना ओपिनियन रखना शुरू करो.
View this post on Instagram



