भाइयों को ‘मायरे’ का न्योता देने के लिए बहना ने हेलिकॉप्टर से भरी उड़ान, देखकर झूम उठे भाई और पूरा गांव

Last Updated:November 19, 2025, 16:28 IST
Unique Myra News : कोटपुतली इलाके में एक बहन भाइयों को मायरा भरने के लिए आमंत्रित करने की खातिर हेलिकॉप्टर लेकर पहुंची. गांव में हेलिकॉप्टर उतरते ही ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ग्रामीणों के मुताबिक उनके गांव में हेलिकॉप्टर से पहली बार कोई आया है. यह शादी उनके लिए यादगार रहने वाली है. बहन को हेलिकॉप्टर में आई देखकर भाइयों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
ख़बरें फटाफट
ग्रामीणों ने हेलिकॉप्टर को घेर लिया. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
हीरालाल सैन.
जयपुर. अब तक आपने नए ट्रेंड में दूल्हे को हेलिकॉप्टर से जाने और दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लाने की खबरें तो बहुत सुनी होगी. लेकिन यदि सामान्य परिवार की कोई बहन मायरे (भात) का अपने भाइयों को न्योता (निमंत्रण) देने के लिए हेलिकॉप्टर से उड़ान भरे तो निश्चित तौर पर यह नई बात है. राजस्थान में अब ऐसा उदाहरण भी सामने आ गया है. कोटपुतली की नारायणपुर नगरपालिका क्षेत्र के बेराला की ढाणी में ऐसा नजारा देखने को मिला है. इस नजारे को यहां के ग्रामीण शायद ही कभी भूल पाएंगे. गांव में हेलिकॉप्टर उतरता देखकर ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
जानकारी के अनुसार बुधवार को आतेला के केरली गांव से एक बहन अपने पति के साथ भाइयों को अपने बेटे में भात भरने के लिए आने का न्यौतने के देने लिए हेलीकॉप्टर से बेराला की ढाणी पहुंची. आसमान से उतरते हेलीकॉप्टर ने पूरे इलाके को उत्साह से भर दिया. आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग इस दृश्य के गवाह बनने के लिए पहले ही पहुंच गए थे. गांव के गणपत यादव, रामेश्वर दयाल यादव, धूड़ा राम, मुन्नाराम और लालाराम की बहन इस खास मौके पर विशेष रूप से हेलीकॉप्टर से भात न्योतने आई थी.
अफवाह उड़ गई थी कि बारात हेलिकॉप्टर से आएगीगणपत यादव ने बताया कि लगभग 20 दिन पहले ही सूचना मिल गई थी कि भात न्योतने के लिए बहना हेलीकॉप्टर से आएगी. यह सुनते ही परिवार और गांव में तैयारियों का दौर शुरू हो गया. इस आयोजन के पीछे एक भावनात्मक कहानी भी जुड़ी है. उनके बहनाई जय सिंह यादव पावटा में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं. पत्नी को लेकर हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंचे जयसिंह उन्होंने बताया कि उनकी शादी 13 फरवरी 1986 को हुई थी. उस समय अफवाह फैली थी कि वे हेलिकॉप्टर से बारात लेकर आएंगे. जबकि उस दौर में उनके पास साइकिल खरीदने तक की क्षमता नहीं थी.
माता-पिता को हुई शर्मिदंगी को मिटाने के लिए उठाया यह कदमइस अफवाह के कारण उनके माता-पिता छोटूराम यादव और पूरादेवी को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी. बरसों बाद जब जय सिंह आर्थिक रूप से सक्षम हुए तो उन्होंने अपने माता-पिता की उस पुराने दर्द को मिटाने का फैसला किया. इसी भावना के साथ बेटे की शादी में यह अनोखा आयोजन किया. करीब 9 लाख रुपये में हेलीकॉप्टर बुक किया है. यह हेलिकॉप्टर शादी समारोह के तीन प्रमुख कार्यक्रमों का हिस्सा रहेगा. पहला भात न्योतना. दूसरा दूल्हे की बारात लेकर जाना और तीसरा दुल्हन को हेलिकॉप्टर से विदा करवाकर लाना.
हेलिकॉप्टर को उतरते देखकर ग्रामीण बेहद रोमांचित नजर आएबेटे कृष्ण कुमार यादव की शादी को खास और यादगार बनाने के लिए परिवार ने इस योजना को बड़े उत्साह के साथ तैयार किया. ग्रामीणों ने भी इस अनूठी पहल की जमकर सराहना की. कई लोग पहली बार इतने करीब से हेलिकॉप्टर को उतरते देखकर बेहद रोमांचित नजर आए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि शादी समारोह उनके जीवन की हमेशा याद रहने वाली घटनाओं में शामिल हो गया है. नारायणपुर और आसपास का क्षेत्र दिनभर इस हैरान करने वाले आयोजन की चर्चा में लगा है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 19, 2025, 16:28 IST
homerajasthan
भाइयों को ‘मायरे’ का न्योता देने के लिए बहना ने हेलिकॉप्टर से भरी उड़ान



