Shubman Gill ruled out second test: गिल दूसरे टेस्ट से बाहर, पंत करेंगे कप्तानी, साई सुदर्शन को मिलेगा मौका!

Last Updated:November 19, 2025, 22:39 IST
Shubman Gill ruled out second test: कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. गिल गर्दन में चोट से परेशान हैं. उनकी जगह साई सुदर्शन को गुवाहाटी टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका मिल सकता है. ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट मैच में टीम की कमान संभालेंगे.
शुभमन गुवाहाटी टेस्ट मैच से हुए बाहर.
नई दिल्ली. शुभमन गिल शनिवार (22 नवंबर) से गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. 26 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन को टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. गिल को कोलकाता में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते समय गर्दन में चोट लग गई थी. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में न तो फील्डिंग की और न ही जीत के लिए 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी की.
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ‘शुभमन गिल (Shubman Gill) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.’ दाएं हाथ के इस खिलाड़ी को दूसरे दिन के खेल के बाद कोलकाता के एक अस्पताल ले जाया गया और अगले दिन छुट्टी दे दी गई. बुधवार को बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा कि 26 वर्षीय यह खिलाड़ी टीम के साथ गुवाहाटी जाएगा और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उसकी निगरानी करेगी.
ईशान-बडोनी की अर्धशतकीय पारी भी टीम को हार से नहीं बचा पाई… दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी वनडे जीता, गायकवाड़ को बड़ा अवॉर्ड
’19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे गिल’बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में चोट लग गई और दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. उन्हें निगरानी में रखा गया और अगले दिन छुट्टी दे दी गई. शुभमन को दिए गए उपचार का अच्छा असर हो रहा है और वह 19 नवंबर, 2025 को टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे.’
सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडियादक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रन से हराया था. भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी नहीं तो सीरीज उसके हाथ से फिसल जाएगी. टीम ने मंगलवार को ईडन गार्डन्स में एक वैकल्पिक अभ्यास सत्र आयोजित किया, जिसमें सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ी मौजूद थे.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 19, 2025, 22:39 IST
homecricket
गिल दूसरे टेस्ट से बाहर, पंत करेंगे कप्तानी, साई सुदर्शन को मिलेगा मौका!



