Rajasthan
सर्दी में भी मिलेगी ग्लोइंग स्किन! बिना मेकअप नेचुरल ब्यूटी पाने का आसान तरीका

सर्दियों में मेकअप किए बिना भी नेचुरल ग्लो, सॉफ्ट और हेल्दी त्वचा पाई जा सकती है. सुबह की सही मॉइस्चराइजिंग, रात में फेस ऑयल का उपयोग, हल्की स्क्रबिंग, विटामिन-C सीरम और दही-बेसन-शहद जैसे घरेलू फेस पैक आपकी स्किन को पूरे मौसम ग्लोइंग और रूखेपन से मुक्त बनाए रखेंगे.



