Rajasthan Weather Update: नवंबर में रिकॉर्डतोड़ सर्दी

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में सर्द हवाओं के चलते न्यूनतम पारे में लगातार गिरावट आ रही है. राजस्थान में नवंबर महीने में ही सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है. सबसे अधिक सर्दी का असर शेखावाटी क्षेत्र में दर्ज किया जा रहा है, जो तेज सर्दी से पहले भी प्रभावित हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में राजस्थान के अंदर शेखावाटी क्षेत्र व आसपास के जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किए जा रहे हैं, जो कि पिछले सीजन से बहुत कम है. शेष अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर (सामान्य से 3-4 डिग्री कम) दर्ज किए जा रहे हैं.
अल सुबह कोहरे का असर बढ़ाठंड के बढ़ने के साथ ही अल सुबह कोहरे का असर भी बढ़ने लगा है. मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा लेकिन सर्दी के असर में बढ़ोतरी दर्ज की गई. कई जिलों में देर रात और अल सुबह घने कोहरे का असर भी देखा गया. इस दौरान राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 30 से 80 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
बुधवार को इन जिलों में रहा अधिकतम तापमानतापमान की बात करें तो बुधवार को राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 27.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 27.1 डिग्री, अलवर में 27.4 डिग्री, जयपुर में 27.8 डिग्री, पिलानी में 29.5 डिग्री, सीकर में 29.0 डिग्री, कोटा में 27.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.3 डिग्री, जैसलमेर में 31.5 डिग्री, जोधपुर में 30.4 डिग्री, बीकानेर में 30.6 डिग्री, चूरू में 28.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 29.1 डिग्री, नागौर में 29.8 डिग्री, जालौर में 29.2 डिग्री, सिरोही में 22.9 डिग्री, करौली में 27.1 डिग्री, दौसा में 27.9 डिग्री और झुंझुनूं में 27.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
इन जिलों में दर्ज हुआ न्यूनतम तापमानराज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 9.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.5 डिग्री, अलवर में 9.5 डिग्री, जयपुर में 11.8 डिग्री, पिलानी में 8.7 डिग्री, कोटा में 11.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.2 डिग्री, बाड़मेर में 13.1 डिग्री, जैसलमेर में 11.7 डिग्री, चूरू में 8.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 11.9 डिग्री, जोधपुर में 10.0 डिग्री, बीकानेर में 12.2 डिग्री, नागौर में 5.9 डिग्री, जालौर में 7.0 डिग्री, सिरोही में 7.4 डिग्री, करोली में 8.7 डिग्री और दौसा में 6.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
अगले 10 दिन शुष्क मौसम का पूर्वानुमानमौसम विभाग के अनुसार, अगले 10 दिनों तक राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं और तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, दक्षिणी राजस्थान में पूर्वी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. कुल मिलाकर, प्रदेश में फिलहाल ठंड का असर बना रहेगा. वहीं, कई जिलों के तापमान में भी गिरावट आएगी और कोहरे का असर भी बढ़ेगा.


