‘दे दे प्यार दे 2’ की रफ्तार धीमी, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, 6 दिनों में फिल्म ने छाप डाले इतने करोड़

Last Updated:November 20, 2025, 06:19 IST
De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 6: अजय देवगन और रकुल प्रीति सिंह की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2′ की रिलीज को 6 दिन हो चुके हैं. वीकडेज पर फिल्म की रफ्तार धीमी हुई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है.’दे दे प्यार दे 2’ तेजी से 50 करोड़ क्लब की तरफ बढ़ रही है. चलिए आपको बताते हैं कि अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ने अब तक कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
ख़बरें फटाफट
धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है ‘दे दे प्यार दे 2’ फिल्म.
नई दिल्ली. रोमांटिक ड्रामा फिल्म दे दे प्यार दे 2 ने कम कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की. पहले वीकेंड में जबरदस्त परफॉर्म किया, हालांकि वीकडेज के दौरान इसमें गिरावट देखने को मिली. जैसे-जैसे फिल्म अपना पहला हफ्ता पूरा करने की ओर बढ़ रही है, इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज हो रही है. इसके बावजूद, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म जल्द ही 50 करोड़ क्लब में शामिल होने की तैयारी में है. चलिए आपको बताते हैं कि ‘दे दे प्यार दे 2’ ने अब तक भारत में कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
छठे दिन फिल्म ने किया इतने करोड़ का बिजनेस
गुरुवार को ‘दे दे प्यार दे’ के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, छठे दिन रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने 3.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वैसे यह अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद यह थोड़ा बहुत कम या फिर ज्यादा हो सकता है. इस तरह अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ने भारत में अब तक 47.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार करती नजर आएगी.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी तलाकशुदा आशीष (अजय देवगन) के इर्द-गिर्द घूमती है. उसकी मुलाकात आयशा (रकुल प्रीत सिंह) से होती है. दोनों प्यार कर बैठते हैं, लेकिन उम्र के बीच बड़ा फासला उनके रिश्ते के बीच आता है. पहले पार्ट में आशीष, आयशा को अपनी फैमिली से मिलवाता है. मगर सीक्वल में आयशा बॉयफ्रेंड आशीष को अपने माता-पिता से मिलवाने के लिए घर लेकर जाती है. इसके बाद मजेदार कहानी की शुरुआत होती है. इसमें आर. माधवन, इशिता दत्ता, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी और गौतमी कपूर भी अहम किरदारों मे नजर आते हैं. फिल्म का डायरेक्शन अंशुल शर्मा ने किया है.
Kamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 20, 2025, 06:13 IST
homeentertainment
‘दे दे प्यार दे 2’ की रफ्तार धीमी, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार



