‘महिला सिर्फ जल्दी बच्चे पैदा करने के बारे में सोचे?’ ट्रोलिंग पर ठनका राम चरण की पत्नी का माथा, दिया करारा जवाब

Last Updated:November 20, 2025, 07:10 IST
राम चरण की पत्नी ने आईआईटी हैदराबाद के एक सेशन में महिलाओं को एग-फ्रीज कराने की सलाह दी थी. इसके बाद वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं. उनकी खूब आलोचना हुई और तरह-तरह के आरोप भी लगे. अब उपासना ने आलोचनाओं का जवाब देते हुए पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कहा कि शादी और मां बनने के लिए अपनी समयसीमा तय करना हर महिला का अधिकार है, कोई विशेषाधिकार नहीं.
ख़बरें फटाफट
राम चरण की पत्नी ने महिलाओं को दी थी एग फ्रीज कराने की सलाह.
नई दिल्ली. साउथ स्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. आईआईआईटी हैदराबाद में उन्होंने युवा लड़कियों को अपनी परिस्थितियों के अनुसार एग फ्रीज कराने की सलाह दी थी, जिसे उन्होंने महिलाओं की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया था. अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल होने के बाद उपासना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट जारी कर उन लोगों को फटकार लगाई है, जो फैक्ट चेक किए बिना उनकी बात पर सवाल उठा रहे हैं.
उपासना कामिनेनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘क्या एक महिला के लिए समाज के दबाव में आए बिना प्रेम विवाह करना गलत है? क्या उसके लिए सही साथी मिलने तक इंतजार करना गलत है? क्या एक महिला के लिए अपनी परिस्थितियों के आधार पर यह तय करना गलत है कि वह बच्चे कब चाहती है? क्या एक महिला के लिए अपने लक्ष्य तय करना और करियर पर ध्यान देना गलत है, बजाय इसके कि वह सिर्फ शादी या जल्दी बच्चे पैदा करने के बारे में सोचे?’
उपासना ने यूजर्स को दिया करारा जवाब
उन्होंने उन लोगों को जवाब दिया, जो यह आरोप लगा रहे थे कि वह अपोलो में IVF को प्रमोट कर रही हैं. उपासना ने लिखा, ‘फैक्ट चेक. मैंने 27 साल की उम्र में अपने निर्णय पर प्यार और साथ निभाने के लिए शादी की. 29 साल की उम्र में मैंने व्यक्तिगत और स्वास्थ्य कारणों से अपने एग फ्रीज कराने का फैसला किया. यह बात मैं हमेशा खुलकर कहती रही हूं ताकि अन्य महिलाएं भी अपने विकल्पों के बारे में जान सकें (रिकॉर्ड के लिए यह अपोलो में नहीं हुआ था). मैंने 36 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और अब 39 साल की उम्र में जुड़वां बच्चों की उम्मीद कर रही हूं.’
शादी और करियर को दिया समान महत्व
उपासन ने अपने नोट में आखिर में लिखा, ‘अपनी पूरी जर्नी में मैंने अपने करियर को बनाने और अपनी शादी को संवारने, दोनों को समान महत्व दिया है, क्योंकि एक खुशहाल और स्थिर माहौल परिवार को पालने में बेहद महत्वपूर्ण होता है. मेरे लिए शादी और करियर एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी नहीं हैं, वे एक संतुष्ट जीवन के समान रूप से महत्वपूर्ण हिस्से हैं. लेकिन टाइमलाइन मैं तय करती हूं. यह कोई विशेषाधिकार नहीं, मेरा अधिकार है.’
उपासना के किस बयान पर मचा है बवाल?
IIT हैदराबाद के एक सेशन में उपासना ने कहा था कि, ‘महिलाओं के लिए सबसे बड़ा इंश्योरेंस है अपने एग्स को सुरक्षित रखना. क्योंकि आप यह चुन सकती हैं कि कब शादी करनी है, कब अपनी शर्तों पर बच्चे करने हैं और कब आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र हों. आज मैं अपने पैरों पर खड़ी हूं और अपनी कमाई खुद करती हूं.’
साल 2012 में कपल ने रचाई थी शादी
बता दें कि उपासना ने साल 2012 में राम चरण से शादी की थी. कपल ने साल 2023 में अपनी बेटी क्लिन कारा का स्वागत किया. अक्टूबर में राम चरण और उपासना फैंस को बताया कि वह दूसरी बार माता पिता बनने जा रहे हैं.कपल ने बताया कि इस बार खुशी दोगुनी है क्योंकि स्टार कपल जुड़वां बच्चों की उम्मीद कर रहा है.
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 20, 2025, 07:10 IST
homeentertainment
‘महिला सिर्फ जल्दी बच्चे पैदा…’, आलोचना पर उपासना ने दिया जवाब



