Pratika Rawal Photos Social Media: स्लीवलेस ड्रेस, डीपनेक डिजाइन… ये कोई मॉडल नहीं, भारतीय महिला क्रिकेटर प्रतिका रावल हैं

Last Updated:November 20, 2025, 07:48 IST
Pratika Rawal Photos: भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर स्टाइलिश मेकओवर की कई तस्वीरें पोस्ट करके अपने फॉलोअर्स को खुश कर दिया है. वह आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के दौरान लगी चोट से उबरने की कोशिश कर रही हैं.
प्रतिका रावल
तस्वीर देखकर चौंकिए मत! ये कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस या मॉडल नहीं बल्कि वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर प्रतिका रावल हैं. सेमीफाइनल से ठीक पहले इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हुईं प्रतिका की वो फोटोज तो हम सबने देखी थी, जब व्हीलचेयर पर सवाल होकर वह ट्रॉफी लेने पोडियम पर चढ़ीं थीं. अब उन्होंने दुनिया के सामने अपना नया अवतार दिखाया है.
भारत के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली 24 साल की ओपनर प्रतिका रावल ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम और इंस्टाग्राम पर शेयर कीं हैं, जिसके बाद उन्हें खूब तारीफें मिली रहीं हैं. नवी मुंबई में फाइनल के बाद जीत के जश्न के दौरान व्हीलचेयर पर उनकी मौजूदगी ने उनकी चोट की गंभीरता का संकेत दिया था, अब उनका मेकओवर अपडेट फैंस के लिए उत्साहजनक पल बन गया.
View this post on Instagram



