तारक मेहता विवाद: असित मोदी-पलक सिंधवानी में सुलह हुई

Last Updated:November 20, 2025, 09:21 IST
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पलक सिंधवानी ने सोनू का किरदार अदा किया था.वो 5 साल तक इस टीवी शो का हिस्सा रही थीं. पिछले साल एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर मेंटल हैरसमेंट के आरोप लगाते हुए शो छोड़ दिया था. अब असित मोदी की कंपनी नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि पलक के साथ उनका मामला सुलझ गया है.
ख़बरें फटाफट
असित मोदी और पलक के बीच का विवाद सुलझ गया है.
नई दिल्ली. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी पर सबसे लंबे समय से टेलीकास्ट होने वाले शोज में से एक है. ये सिटकॉम शो पिछले 18 साल से भी अधिक समय से दर्शकों को हंसाते आ रहा है. असित मोदी का ये सीरियल बीते कई सालों से विवादों में छाया हुआ है. एक-एक कर के शो के कई कलाकारों ने इसे अलविदा कहा और मेकर असित मोदी पर कई संगीन आरोप लगाए. किसी ने पैसे न देने के, तो किसी ने सेट पर प्रताड़ित करने के और किसी ने सेक्शुअल हैरसमेंट जैसे गंभीर आरोप लगाए. ललित मोदी ने हर बार इन आरोपों को नकारा, लेकिन बार-बार उनपर उंगली उठती रही.
पिछले साल की ही बात है जब शो में 5 साल तक सोनू के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने शो छोड़ते हुए प्रोड्यूसर असित मोदी पर मेंटल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे. उन्होंने नीला फिल्म्स प्रोडक्शन के हेड असित कुमार मोदी पर शोषण और उत्पीड़न के संगीन आरोप लगाते हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया था. अब करीबन एक साल बाद दोनों के बीच मामला सुलझ गया है.
असित मोदी की कंपने ने जारी किया स्टेटमेंट
असित मोदी की नीला फिल्म्स प्रोडक्शन ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर बताया कि उनके और एक्ट्रेस पलक सिंधवानी के बीच अपसी सहमति से मामला सुलझ गया है. दोनों पक्षों ने सुलह कर ली है. नीला फिल्म प्रोडक्शंस की ओर से यह स्पष्ट किया जाता है कि कंपनी और पलक सिंधवानी के बीच चल रहे सभी मुद्दों का समाधान आपसी समझ और सहज तरीके से हो चुका है. हम पलक के भविष्य के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं.
1 साल बाद पलक संग सुलझा मामला
कंपनी अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में आगे लिखती है, ‘कई वर्षों से नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने अनगिनत कलाकारों और रचनात्मक प्रतिभाओं को मंच देकर निखारा है, जिससे उन्हें मनोरंजन जगत में मजबूत पहचान और सफल करियर बनाने में मदद मिली है. हाल के वर्षों में इस शो से जुड़े किरदार देशभर के दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुए हैं और हर घर में अपनी अलग जगह बना चुके हैं’.
कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में अपनी बड़ाई करते हुए खुद को एक प्रोग्रेसिव और दूरदर्शी प्रोडक्शन हाउस बताया है. वो लोग आगे दावा करते हैं कि वो इंडस्ट्री में टैलेंट को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. बता दें, पलक सिंधवानी ने पिछले साल शो छोड़ते हुए कहा था कि असित मोदी ने उन्हें धमकी थी कि अगर वो शो छोड़ती हैं तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. हालांकि अब दोनों के बीच मामला सुलझ गया है.
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 20, 2025, 09:21 IST
homeentertainment
असित मोदी को मिली राहत की सांस, ‘सोनू’ संग सुलझा सालों पुराना विवाद



