जयपुर न्यूज: जयपुर सिविल लाइन्स में तेंदुए की एंट्री! वीवीआईपी जोन में हड़कंप, रेक्स्यू टीम का ऑपरेशन जारी

Last Updated:November 20, 2025, 10:27 IST
तेंदुआ रेक्स्यू ऑपरेशन: जयपुर के सिविल लाइन्स क्षेत्र में देर रात तेंदुए देखे जाने से हड़कंप मच गया. यह क्षेत्र मुख्यमंत्री आवास और अन्य वीवीआईपी बंग्लों के पास स्थित है. तेंदुआ पहले रेलवे क्रॉसिंग और फिर एक मकान की छत पर देखा गया. सूचना मिलते ही वन विभाग, पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने पूरे इलाके को घेर लिया। थर्मल कैमरे, ड्रोन और ट्रैंकुलाइजर गन के साथ सर्च ऑपरेशन जारी है. पगमार्क और खून के निशान मिले हैं, जिससे उसके घायल होने की आशंका है. पूरे इलाके में हाई अलर्ट है और लोगों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.
ख़बरें फटाफट
जयपुर के हाई-प्रोफाइल सिविल लाइन्स इलाके में तेंदुआ घुसने से दहशत
जयपुर. राजधानी जयपुर के सबसे सुरक्षित और हाई-प्रोफाइल इलाके सिविल लाइन्स में उस समय हड़कंप मच गया जब बुधवार देर रात तेंदुए के होने की सूचना मिली. यह वही इलाका है जहां मुख्यमंत्री आवास, कई मंत्रियों के बंगले, विधायक निवास और वरिष्ठ अधिकारियों के घर स्थित हैं.स्थानीय लोगों ने सबसे पहले तेंदुए को सिविल लाइन्स रेलवे क्रॉसिंग के पास और उसके बाद एक मकान की छत पर देखा. इसके बाद कुछ लोगों ने रात में तेंदुए की दहाड़ भी सुनी.
रेस्क्यू टीम को आबादी वाले इलाके में नजर आया तेंदुआ
रेस्क्यू टीम को आबादी वाले इलाके में तेंदुआ नजर आया है. फिलहाल सिविल लाइंस में तेंदुए की मौजूदगी के चलते दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है मंत्री सुरेश रावत के बंग्ले में तेंदुआ घूस गया है. इसके बाद जयपुर के वीआईपी जोन सिविल लाइंस में सचिन पायलट के सरकारी आवास के पास लेपर्ड दिखाई देने से हड़कंप मच गया. पास में सीएम हाउस, राजभवन और कई मंत्रियों के बंगले होने से खतरा बढ़ गया है. वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची हुई है और सर्च ऑपरेशन जारी है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, तेंदुआ संभवतः पास के जंगल या नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की ओर से आया हो सकता है. अभी तक तेंदुए का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है, वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है, लेकिन पगमार्क और कुछ जगहों पर खून के निशान मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि तेंदुआ घायल भी हो सकता है.
तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मुख्यमंत्री आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर तेंदुए की मौजूदगी की खबर ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. फिलहाल पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. लोगों से अपील की गई है कि जब तक तेंदुए को पकड़ा या भगाया नहीं जाता, कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है. अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन दहशत का माहौल है. वन विभाग का सर्च अभियान जारी है और अगले कुछ घंटों में स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 20, 2025, 10:27 IST
homerajasthan
जयपुर सिविल लाइन्स में तेंदुए की एंट्री से दहशत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी



