प्रियंका चोपड़ा की फिल्म वाराणसी से बॉलीवुड वापसी, स्कूल फोटो वायरल

Last Updated:November 20, 2025, 10:31 IST
सोशल मीडिया पर आए दिन बॉलीवुड सितारों की बचपन की या पुरानी कोई तस्वीर अचानक से ही वायरल होने लग जाती है. इन दिनों प्रियंका चोपड़ा की भी एक ऐसी ही फोटो छाई हुई है जो हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फोटो पर एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड के कमेंट ने खूब लाइमलाइट लूटी है. उस कमेंट को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिय पीसी के एक्स का ये कमेंट निक जोनास की नींद जरूर उड़ा देगा.
एक्ट्रेस की पुरानी फोटो वायरल हो रही है.
नई दिल्ली. ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा एसएस राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. साउथ से निकली उनकी ये फिल्म एक पैन इंडिया माइथोलॉजिकल एक्सपीरियंस होने वाली है. फिल्म के लॉन्च इवेंट के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने व्हाइट साड़ी में अपने शानदार लुक से फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. सोशल मीडिया फैंस उनकी खूबसूरती के कायल हो गए. पति निक जोनास ने भी अपनी देसी गर्ल की तारीफों में कसीदे पढ़े. इस बीच अचानक प्रियंका चोपड़ा की एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी. ये फोटो प्रियंका के स्कूल की है.
रेडिट पर एक यूजर ने प्रियंका की ये फोटो शेयर की है और उनके दावों के मुताबिक ये एक्ट्रेस की क्लास 10 की फोटो है. ये फोटो शेयर करते हुए रेडिट यूजर लिखते हैं, यूएस में प्रियंका चोपड़ा के स्कूली दिनों की एक तस्वीर मिली. अब इस फोटो के सामने आते ही लोगों ने तेजी से इसपर अपना रिएक्शन देना शुरू किया. एक्ट्रेस के एक्स-बॉयफ्रेंड ने भी इसपर कमेंट किया है.
प्रियंका चोपड़ा की वायरल फोटो
वायरल हुआ एक्स का कमेंट
एक यूजर प्रियंका चोपड़ा के एक्स बॉयफ्रेंड होने का दावा करते हुए कमेंट करते हैं, हमने कुछ समय तक डेट किया था और उसके बाद फिर वो बॉस्टन शिफ्ट हो गई. वो प्रेसिडेंशियल एस्टेट में रहती थी. वो भी क्या दिन थे. वो उसके गले में वो नेकलेस भी मेरा दिया हुआ है.
कमेंट
वहीं कुछ यूजर ने लिखा कि प्रियंका चोपड़ा इन फोटोज में पहचान में भी नहीं आ रही हैं. वो इस तस्वीर में बिलकुल अलग लग रही हैं. एक यूजर पीसी की फोटो पर मजा लेते हुए कहते हैं कि मैं इस धरती पर आखिरी चीज अपनी पुरानी फोटो देखना चाहता हूं. मैं हंसते-हंसते मर जाऊंगा. प्रियंका चोपड़ा की इन फोटोज पर लोगों ने जमकर उनकी टांग खींची है.
प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म स्काई इज पिंक में देखा गया था. इस फिल्म वो फरहान अख्तर, जायरा वसीम, रोहित सराफ के साथ नजर आई थीं. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड का रुख कर लिया. अब वो 7 साल बाद हिंदी फिल्मों में वापसी कर रही हैं.
Pranjul Singh
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 20, 2025, 10:31 IST
homeentertainment
मशहूर एक्ट्रेस की स्कूल की फोटो, एक्स ब्वॉयफ्रेंड का कमेंट हो रहा वायरल



