स्कूल टीचर्स से परेशान हुआ 9वीं का छात्र! दे दी जान, माता-पिता के लिए छोड़ा मैसेज- ‘दोनों को सजा जरुर दिलाना’

Last Updated:November 20, 2025, 11:07 IST
Karauli News : करौली में टीचर्स की कथित मारपीट और प्रताड़ना से परेशान होकर 9 कक्षा के एक छात्र ने खौफनाक कदम उठा लिया. उसने अपनी जान दे दी. लेकिन इससे पहले उसने माता-पिता के नाम एक पत्र लिखा. उसमें उसने स्कूल संचालक और दो टीचर्स को सजा दिलवाने की मांग की है. इस घटना से पूरा गांव सहमा हुआ है.
अंकित गुर्जर गुढ़ाचंद्रजी में स्थित प्राइवेट स्कूल कमला भारती शिक्षण संस्थान (KBSS) में पढ़ता था.
करौली. करौली जिले के नादौती उपखंड में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 9वीं कक्षा एक छात्र ने कथित रूप से स्कूल के टीचर और संचालक की मारपीट तथा प्रताड़ना से आहत होकर अपनी जान दे दी. दुनिया को अलविदा कहने से पहले छात्र ने एक पत्र में सनसनीखेज बातें लिखकर छोड़ी हैं. उसके बाद स्कूल प्रबंधन सवालों के घेरे में आ गया है. घटना के बाद ग्रामीणों में भी जबर्दस्त आक्रोश फैला हुआ है. छात्र के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बहरहाल पुलिस प्रशासन पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटा है.
पुलिस के अनुसार नादौती उपखंड के गुढ़ाचंद्रजी क्षेत्र के धांगड़ का पुरा गांव में मंगलवार शाम को 9वीं कक्षा के छात्र ने अपनी जान दे दी. उसकी पहचान अंकित गुर्जर के रूप में हुई है. वह गुढ़ाचंद्रजी में स्थित प्राइवेट स्कूल कमला भारती शिक्षण संस्थान (KBSS) में पढ़ता था. मृतक के पिता मदन सिंह की ओर से पुलिस को दी गई एफआईआर में बताया गया है कि वह उनका बेटा मंगलवार का सुबह स्कूल गया था. स्कूल में दो टीचर और स्कूल संचालक ने उसके साथ कथित रूप से मारपीट कर उसे प्रताड़ित किया.
आरोपियों को दो-तीन साल की सजा जरुर दिलवाएंपरिजनों का आरोप है कि इस घटना से अंकित मानसिक और शारीरिक रूप से काफी आहत हो गया था. उसके बाद शाम करीब 5.30 बजे अंकित ने अपने माता-पिता के नाम एक पत्र लिखा. उसमें उसने स्कूल के दोनों टीचर्स और संचालक पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पत्र में उसने लिखा कि यदि उसके माता-पिता उसे खुश देखना चाहते हैं तो आरोपियों को दो-तीन साल की सजा जरुर दिलवाएं.
मृतक का बड़ा भाई भी उसी स्कूल में पढ़ता हैपत्र लिखने के तुरंत बाद छात्र घर के पिछवाड़े बने बाड़े में गया. वहां उसने एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं पूरे गांव में आक्रोश फैल गया. मृतक का बड़ा भाई भी उसी स्कूल में पढ़ता है. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की है. घटना की सूचना मिलने के बाद गुढ़ाचंद्रजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में वहां लोगों के आक्रोश को देखते हुए और पुलिस फोर्स बुलाई गई.
तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया है केसपुलिस प्रशासन ने समझाइश कर भीड़ को शांत कराया. फिर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर स्कूल संचालक भीम सिंह मीणा, टीचर बाबूलाल बैरवा और शंहशाह खान के खिलाफ केस दर्ज किया है. टीचर्स पर आरोप है कि उन्होंने अंकित को मुर्गा बनाया था और पिटाई की थी. बेटे की मौत के बाद उसके परिजन सदमे में है. ग्रामीण उनको ढांढस बंधाने में जुटे हैं.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
November 20, 2025, 11:04 IST
homerajasthan
स्कूल टीचर्स से परेशान हुआ 9वीं का छात्र! दे दी जान, पत्र में बयां की दास्तां



