अलवर ANPR कैमरा सिस्टम | Alwar Automatic Number Plate Recognition Cameras & Traffic Monitoring

Last Updated:November 20, 2025, 11:10 IST
Alwar News: अलवर पुलिस ने सड़क हादसे रोकने और ट्रैफिक नियम सख्ती से लागू करने के लिए 10 प्रमुख स्थानों पर ANPR कैमरे लगाए हैं. ये कैमरे ओवरस्पीडिंग और अन्य उल्लंघन की पहचान कर ऑटोमेटिक चालान जारी करेंगे. वहीं, UIT ने भी खराब ट्रैफिक सिग्नलों को ठीक करने में सक्रियता दिखाई है, जिससे ट्रैफिक मॉनिटरिंग व्यवस्था आधुनिक और प्रभावी बन सके.
ख़बरें फटाफट
अलवर: ANPR कैमरा सिस्टम से ट्रैफिक उल्लंघन पर लगेगी लगाम
Alwar News. अलवर जिले में बढ़ते सड़क हादसों और ट्रैफिक नियम उल्लंघन को रोकने के लिए जिला पुलिस ने हाई-टेक निगरानी प्रणाली लागू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत जिले के मुख्य मार्गों पर ANPR (Automatic Number Plate Recognition) कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो नियम तोड़ने वालों की तुरंत पहचान कर ऑटोमेटिक चालान जारी करेंगे. यह पहल शहर की सड़कों पर अनुशासन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है.
क्या है ANPR कैमरा सिस्टम?ANPR कैमरे ऐसे स्मार्ट कैमरे होते हैं जो वाहनों की नंबर प्लेट को स्वचालित रूप से स्कैन करके तुरंत कंट्रोल रूम में भेज देते हैं. इसके बाद सिस्टम ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट जंपिंग या किसी अन्य ट्रैफिक उल्लंघन की जानकारी दर्ज कर देता है. यह तकनीक मानव हस्तक्षेप को कम करती है, जिससे निगरानी सटीक और पारदर्शी हो जाती है. यह सिस्टम चौबीसों घंटे काम करता है, जिससे रात के समय होने वाले उल्लंघनों पर भी लगाम लगेगी.
जिले में कहां-कहां लगाए गए कैमरे?पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जिले में 10 महत्वपूर्ण स्थानों पर ये कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो सबसे ज्यादा दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं:
अलवर–भिवाड़ी मार्ग: गाजूका पुलिया, छठी मील, किथूर.
रामगढ़–दिल्ली रोड: मन्नाका मोड़, सूर्य नगर मोड़, बख्तल की चौकी, लोहिया का तिबारा.
अलवर–मालाखेड़ा मार्ग: सामोला चौराहा, भूगोर तिराहा, हनुमान सर्किल.
इन कैमरों के सक्रिय होने के बाद किसी भी तरह का ट्रैफिक उल्लंघन तुरंत रिकॉर्ड होगा और चालक के खिलाफ ऑटोमेटिक चालान जारी हो जाएगा.
UIT ने भी संभाली मोर्चाअलवर UIT (Urban Improvement Trust) ने भी ट्रैफिक सिस्टम सुधारने के लिए कदम उठाए हैं. जहां-जहां ट्रैफिक लाइट सही से काम नहीं कर रही थीं, वहां अस्थायी रूप से ट्रैफिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं और सभी खराब सिग्नलों की मरम्मत प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. UIT का लक्ष्य है कि जल्द ही पूरे शहर में सिग्नल व्यवस्था सामान्य हो जाए, जिससे ANPR सिस्टम का प्रभाव और बढ़ सके.
सड़क सुरक्षा पर पड़ेगा बड़ा प्रभावपुलिस प्रशासन का मानना है कि ANPR कैमरों से:
हादसों में कमी आएगी.
नियम तोड़ने वालों पर स्वतः कड़ी कार्रवाई होगी.
सड़क पर अनुशासन बढ़ेगा.
लोगों में जागरूकता और सतर्कता विकसित होगी.
ये प्रणाली ट्रैफिक प्रबंधन को आधुनिक बनाकर सड़क सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
November 20, 2025, 11:10 IST
अलवर में हाई-टेक सुरक्षा: 10 जगह लगे ANPR कैमरे, ट्रैफिक उल्लंघन पर ऑटो चालान



