कड़ाके की सर्दी में चाहिए फ्री रहने, सोने की लोकेशन, देखें पांच रैन बसेरों में निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था

Last Updated:November 20, 2025, 17:04 IST
शहर में बढ़ती सर्दी के बीच खुले में रात गुजारने वालों की मुश्किलें न बढ़ें, इसके लिए नगर निगम और यूआईटी ने मिलकर पांच रैन बसेरों की व्यवस्था की है. यहां 100 से ज्यादा लोगों के लिए निःशुल्क ठहरने, भोजन, कंबल, गर्म पानी और साफ-सुथरी सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है, ताकि कोई भी ठंड में ठिठुरने को मजबूर न हो.
भीलवाड़ा – शहर में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और इसके साथ ही खुले आसमान के नीचे रात बिताने वालों की परेशानी भी बढ़ने लगी है. ऐसी स्थिति में नगर निगम और नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए शहर में कुल पांच स्थानों पर रैन बसेरों की व्यवस्था की है. इन रैन बसेरों में 100 से अधिक लोगों के लिए निःशुल्क रहने, भोजन और जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति सड़क पर रात बिताने को मजबूर न हो.

नगर निगम द्वारा संचालित इन स्थायी और अस्थायी रैन बसेरों में ठंड से बचाव के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैंं. यहां रुकने वालों को साफ-सुथरे बिस्तर, पर्याप्त कंबल, गर्म पानी और स्वच्छ टॉयलेट्स की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है. प्रशासन का उद्देश्य है कि शहर में रहने वाले या रात में सफर कर यहां पहुंचने वाले किसी भी व्यक्ति को सर्दी की वजह से परेशानी न उठानी पड़े.

शहर में रैन बसेरों का संचालन कावा खेड़ा रोड स्थित अस्पताल के पास, रावण दहन स्थल के नजदीक तेजाजी चौक , कोटा रोड स्थित सांगानेरी गेट और प्राइवेट बस स्टैंड पर किया जा रहा है. ये सभी स्थान शहर के प्रमुख मार्गों पर स्थित हैं, ताकि जरूरतमंद लोग आसानी से यहां पहुंच सकें. इन रैन बसेरों को 24 घंटे जनता के लिए खुला रखा है.
Add as Preferred Source on Google

यूआईटी द्वारा संचालित अलग रैन बसेरा गायत्री आश्रम के निकट सत्यम कॉम्पलेक्स में चल रहा है. यह अस्थायी रैन बसेरा भी लगभग 100 लोगों की क्षमता के साथ पूरी तरह निःशुल्क है. यूआईटी ने खासतौर पर शहर में घूमने वाले असहाय और बेघर लोगों के लिए टीम गठित की है, जो उन्हें रात में यहां तक लेकर आती है.

नगर निगम ने भी दो स्थायी और दो अस्थायी रैन बसेरों को सक्रिय किया है. प्रत्येक रैन बसेरे में लगभग 100 लोगों को ठहराने की सुविधा है. अधिकारियों के अनुसार, तापमान गिरते ही इन रैन बसेरों में सेवाओं को और बेहतर किया जा रहा है. जरूरत के अनुसार अतिरिक्त बिस्तरों और कंबलों का इंतजाम भी किया जा रहा है.

रैन बसेरों में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कमरे भी बनाए गए हैं, ताकि सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा सके. इन आश्रय स्थलों में रोजाना साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यदि किसी व्यक्ति को रैन बसेरों की जानकारी या वहां तक पहुंचने में मदद की आवश्यकता हो, तो नगर परिषद ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 01482-232651 जारी किया है. कोई भी जरूरतमंद या सूचना देने वाला व्यक्ति इस नंबर पर संपर्क कर रैन बसेरे की जानकारी प्राप्त कर सकता है.
First Published :
November 20, 2025, 17:04 IST
homerajasthan
कड़ाके की सर्दी में कोई खुली सड़क पर न ठिठुरे – नगर निगम ने खोले 5 रैन बसेरे



