Smriti Mndhana Palash Muchchal Wedding: पीएम मोदी ने दी बधाई…मंधाना ने फ्लॉन्ट की सगाई वाली रिंग

Last Updated:November 20, 2025, 20:36 IST
Smriti Mndhana Palash Muchchal Wedding: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल को बधाई दी है. मंधाना और म्यूजिक कंपोजर मुच्छल 23 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं. मंधाना ने अपनी सगाई वाली रिंग फ्लॉन्ट करते हुए टीम इंडिया की साथियों संग इस पल को सेलिब्रेट किया.
पीएम मोदी ने स्मृति मंधाना को शुभकामनाएं दी है.
नई दिल्ली. स्मृति मंधाना 23 नवंबर को शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगी. टीम इंडिया की उप कप्तान मंधाना के घर शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंधाना और उनके होने वाले म्यूजिक कंपोजर पति पलाश मुच्छल को बधाई दी है. मंधाना ने अपनी सगाई पर मुहर लगा दी है. भारतीय महिला टीम को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली मंधाना टीम साथियों संग अपने घर सांगली पहुंचकर खूब मस्ती कर रही हैं.वह शादी की रस्मों में जुट गई हैं.पीएम मोदी ने मंधाना और मुच्छल को स्पेशल चिट्ठी लिखकर शादी की अग्रिम बधाई दी है.
बाएं हाथ की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने हाल में वर्ल्ड चैंपियन बनन के बाद टीम साथियों संग पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. मंधाना ने पीएम के दिल्ली आवास पर उनसे मुलाकात की थी. पीएम ने टीम की सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए देश की बेटियों को शाबाशी दी और भविष्य में इसी तरह गौरवान्वित पल को देने के लिए शुभकामनाएं दी थी. पीएम ने शादी के बंधन में बंधने जा रहे इस खूबसूरत जोड़े के नए सफर के लिए ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया है.
पीएम मोदी ने स्मृति मंधाना को शुभकामनाएं दी है.
View this post on Instagram



