कॉप30 समिट से पहले बवाल, पंडाल में उठी आग की लपटें-VIDEO

कॉप30 समिट से पहले बवाल, पंडाल में उठी आग की लपटें-VIDEO
COP30 fire VIDEO: ब्राज़ील के बेलेम शहर में होने वाले COP30 क्लाइमेट समिट से ठीक पहले बड़ा हंगामा खड़ा हो गया. समिट वेन्यू के एक हिस्से में अचानक आग की लपटें उठने लगीं. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वीडियो में साफ दिखता है कि पंडाल के अंदर धुआं भर गया और लोग अपने बैग व सामान उठाकर भागते नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक आग पवेलियन एरिया में लगी, जहां देश और ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन अपने स्टॉल लगाते हैं. मौके पर पुलिस ने तुरंत बैरिकेड बनाकर लोगों को उस हिस्से के पास जाने से रोक दिया. सायरन लगातार बजते रहे. लेकिन ब्राज़ील के टूरिज़्म मिनिस्टर ने पुष्टि की कि आग पर काबू पा लिया गया है और कोई घायल नहीं हुआ. कॉन्फ्रेंस सेंटर, जो पुराने एयरपोर्ट की साइट पर बनाया गया है, पूरी तरह खाली कराया गया है. आग की वजह का पता लगाया जा रहा है.
homevideos
कॉप30 समिट से पहले बवाल, पंडाल में उठी आग की लपटें-VIDEO




