Success Story: माता-पिता सरकारी अफसर, बिटिया ने यूपीएससी परीक्षा में किया टॉप, अब मिला 2 करोड़ का पुरस्कार

Last Updated:November 20, 2025, 15:34 IST
Tina Dabi IAS Success Story: देश की सबसे चर्चित महिला आईएएस अधिकारियों में शामिल टीना डाबी एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में उन्हें 2 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया है.
Tina Dabi IAS: आईएएस टीना डाबी राजस्थान कैडर की अधिकारी हैं
नई दिल्ली (Tina Dabi IAS Success Story). आईएएस टीना डाबी एक बार फिर राष्ट्रीय सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है उनकी खास पहल- ‘बालू से पानी निकालने’ का मॉडल. राजस्थान कैडर की इस अफसर को 2015 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करने के लिए जाना जाता है. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बाड़मेर जिले में जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उनके प्रयासों के लिए उन्हें प्रथम जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार से सम्मानित किया. उन्हें 2 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया.
आईएएस टीना डाबी का रेनवॉटर हार्वेस्टिंग का यह मॉडल अब राष्ट्रीय मॉडल बन चुका है, खासकर उन शुष्क और रेगिस्तानी क्षेत्रों के लिए, जहां पानी की भारी कमी है. आईएएस टीना डाबी की सक्सेस स्टोरी बहुत लोकप्रिय है. उन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2 विषयों में 100 अंक हासिल किए थे. इसके बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में भी रैंक 1 लाकर ऑल इंडिया टॉपर बनीं. प्रशासनिक करियर के शुरुआती दौर में वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. लेकिन अभी 2 साल से वह इंस्टाग्राम पर बिल्कुल भी सक्रिय नहीं हैं.
सरकारी नौकरी में है पूरा परिवार
आईएएस टीना डाबी का जन्म प्रशासनिक परिवार में हुआ था. उनके पिता जसवंत डाबी भारतीय दूरसंचार सेवा (ITS) में अधिकारी थे. उनकी मां हिमाली डाबी इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (IES) की अधिकारी थीं. बाद में बेटियों की परवरिश के लिए उन्होंने वीआरएस ले लिया था. आईएएस टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी IAS अधिकारी हैं. उन्होंने 2020 में यूपीएससी परीक्षा पास की और वह भी राजस्थान कैडर में हैं. टीना डाबी के पति डॉ. प्रदीप गवांडे भी आईएएस अधिकारी हैं. वहीं रिया डाबी के पति मनीष कुमार आईपीएस अफसर हैं.
भोपाल और दिल्ली से की पढ़ाई
आईएएस टीना डाबी की प्रारंभिक शिक्षा भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से हुई थी. आईएएस टीना डाबी ने 12वीं में इतिहास और राजनीति विज्ञान, दोनों विषयों में पूरे 100 अंक हासिल किए थे. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में स्नातक किया है. कॉलेज में पढ़ाई के साथ ही उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. साल 2015 में अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करके उन्होंने देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं.
सुर्खियों में छाई थी पर्सनल लाइफ
टीना डाबी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ, दोनों को लेकर चर्चा में रहती हैं. 2015 में यूपीएससी परीक्षा में पहली रैंक पाने के बाद वह उस समय सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने उसी वर्ष के बैच में दूसरी रैंक पाने वाले आईएएस अतहर आमिर खान से रिश्ते की घोषणा की. दोनों टॉपर्स की शादी 2018 में हुई, जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद आईएएस टीना डाबी ने 2022 में अपने ही कैडर के आईएएस अधिकारी प्रदीप गंवाडे से शादी की, जो 2013 बैच के अधिकारी हैं.
बहन रिया डाबी भी हुईं सम्मानित
आईएएस टीना डाबी के साथ ही उनकी बहन रिया डाबी आईएएस भी चर्चा में हैं. दरअसल, जल संचय जल भागीदार पुरस्कार में उदयपुर शहर दूसरे स्थान पर रहा है. उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता इन दिनों मेडिकल लीव पर हैं. इसलिए उनकी तरफ से जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिया डाबी ने पुरस्कार प्राप्त किया. राष्ट्रपति ने रिया डाबी को उदयपुर में करवाए गए कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि के पुरस्कार से सम्मानित किया है.
इन दिनों वह बाड़मेर में जिला कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.
About the AuthorDeepali Porwal
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi…और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi… और पढ़ें
First Published :
November 20, 2025, 15:34 IST
homecareer
माता-पिता सरकारी अफसर, बेटी ने UPSC में किया टॉप, अब मिला 2 करोड़ का पुरस्कार



