Business

ये तीन शेयर कराएंगे बढिया वाली कमाई, ब्रोकरेज ने दी पैसा लगाने की सलाह, कहां तक जाएगा भाव, जानिए

Last Updated:November 21, 2025, 07:54 IST

Stocks To Buy- आप भी अगर कमाई वाले शेयरों की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की ताजा रिपोर्ट आपके काम आ सकती है. ब्रोकरेज ने अपनी इस रिपोर्ट में निवेशकों को तीन शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि इन शेयरों में 12% से 17% तक रिटर्न शार्ट टर्म में मिल सकता है.

मोतीलाल ओसवाल की टॉप पिक्‍स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, L&T और हैप्पी फोर्जिंग्स शामिल हैं. ब्रोकरेज के अनुसार इन कंपनियों के नए बिजनेस की तेजी, मजबूत ऑर्डर बुक और बेहतर वित्तीय प्रदर्शन आने वाले समय में इनके शेयरों को मजबूती दे सकते हैं.

मोतीलाल ओसवाल ने हैप्पी फोर्जिंग्स शेयर में पैसा लगाने की सलाह निवेशकों का दी है और इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹1,200 तय किया है. टारगेट प्राइस करंट प्राइस से 1044 से 17% ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के मजबूत ऑर्डर जीतने और लगातार रेवेन्यू बढ़ाने की क्षमता इसे मिड-कैप ऑटो कंपोनेंट्स स्पेस का आकर्षक स्टॉक बनाती है.

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि FY25-28 के दौरान हैप्‍पी फार्जिंग का का रेवेन्यू 17% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. इसके साथ ही मार्जिन भी 230 बेसिस पॉइंट बढ़कर 31.2% तक पहुंच सकता है, जो बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और ऑपरेशनल दक्षता का नतीजा होगा. मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी FY25-28 के दौरान कमाई में 22% CAGR दर्ज कर सकती है. अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में मजबूत वित्तीय रिकॉर्ड इसकी सबसे बड़ी ताकत है.

Add as Preferred Source on Google

लार्सन एंड टूब्रो (L&T) शेयर पर भी मोतीलाल ओसवाल बुलिश है. ब्रोकरेज ने इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹4,500 तय किया है. यह इसके करंट प्राइस 4035 से करीब 12% ज्‍यादा है. प्रबंधन अगले पांच सालों में ₹1 लाख करोड़ के निवेश की योजना बना रहा है, जो कंपनी को नए जमाने के क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति देगा.

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि एलएंडटी ने मिडिल ईस्ट में अपना बिजनेस बेस भी काफी फैलाया है, जिसमें सऊदी अरब, कुवैत और कतर प्रमुख बाजार हैं. मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि L&T ने पिछले वर्षों की गलतियों से सीख लेकर अब अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार में विविधता लाई है. इससे ऑर्डर इनफ्लो मजबूत बने रहने की उम्मीद है.

मोतीलाल ओसवाल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज़ पर ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹1,765 तय किया है. यह इसके करंट प्राइस 1549.50 रुपये से करीब 16% ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के न्यू एनर्जी बिजनेस के FY27 से बड़े पैमाने पर विस्तार की उम्मीद है, जो लंबी अवधि के निवेशकों के लिए बड़ा सकारात्मक संकेत है.

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के लिए बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) की मांग भी कंपनी के लिए बड़ा अवसर बन सकती है, क्योंकि भारत में बैटरी की लागत कम हो रही है और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे नए उपयोग बढ़ रहे हैं. BESS की मांग CEA के 236 GWh के अनुमान से कहीं ज्यादा हो सकती है. इससे रिलायंस के ग्रीन एनर्जी कारोबार को तेजी से विस्तार मिल सकता है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 21, 2025, 07:54 IST

homebusiness

ये 3 शेयर कराएंगे बढिया वाली कमाई, ब्रोकरेज की लिस्‍ट में किस-किस का है नाम?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj