National

भारत का वो योद्धा, पाक जाकर आतंकियों संग खाई बिरयानी, पोल खुली तो खत्म कर दी हिजबुल मुजाहिदीन की ‘कहानी’ – major mohit sharma Ashoka Chakra awardee indian army special commando iftikhar bhatt infiltrated in hizbul mujahideen Dhurandhar film

Last Updated:November 21, 2025, 12:58 IST

Major Mohit Sharma: डायरेक्‍टर आदित्‍य धर ने ‘धुरंधर’ नाम से फिल्‍म बनाई है, जिसमें रणवीर सिंह मुख्‍य भूमिका में हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्‍म इंडियन आर्मी के मेजर मोहित शर्मा की जिंदगी पर आधारित है. मोहित शर्मा को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्‍मानित किया गया था. उनके अदम्‍य साहस को देश कभी भुला नहीं सकता है.भारत का वो योद्धा, पाक जाकर आतंकियों संग खाई बिरयानी, फिर कर दिया खेल खत्‍मMajor Mohit Sharma: बॉलीवुड में ‘धुरंधर’ नाम से एक फिल्‍म बनाई गई है. माना जा रहा है कि यह फिल्‍म इंडियन आर्मी के स्‍पेशल कमांडो अशोक चक्र विजेता मेजर मोहित शर्मा के रियल लाइफ पर आधारित है. (फाइल फोटो)

Major Mohit Sharma: इन दिनों बॉलीवुड की एक फिल्‍म ‘धुरंधर’ की खूब चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि यह रियल लाइफ स्‍टोरी पर आधारित फिल्‍म है, जिसमें इंडियन आर्मी के एक शहीद मेजर के अदम्‍य साहस और सर्वोच्‍च बलिदान को पर्दे पर उतारा गया है. सेना के इस शहीद अफसर का नाम मेजर मोहित शर्मा है. वे भारतीय सेना के इलीट 1 पारा के हिस्‍सा थे. आर्मी का 1 पारा के कमांडो के साहस और शौर्य से देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया वाकिफ है. मेजर मोहित शर्मा का नाम सुनते ही दुश्‍मन और आतंकवादी थर-थर कांपने लगते थे. साल 2009 में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वे शहीद हो गए थे. उन्‍होंने न केवल अपने साथियों को सुरक्षित किया था, बल्कि 4 आतंकियों को जहन्‍नुम भी भेज दिया था. मेजर मेहित शर्मा की सैन्‍य कुशलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे फर्जी नाम से आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गए थे. वहां से उन्‍होंने कई जानकारियां जुटाईं जो भारत की सुरक्षा के लिए काफी अहम साबित हुए थे. कहा जाता है कि इस दौरान वे पाकिस्‍तान भी गए थे.

भारतीय सेना के शूरवीरों की गाथा पर आधारित फिल्में भारतीय सिनेमा में हमेशा दर्शकों के बीच खास जगह बनाती रही हैं. इसी कड़ी में अब पारा स्पेशल फोर्स के बहादुर अधिकारी मेजर मोहित शर्मा की कहानी पर आधारित फिल्म ‘धुरंधर’ की चर्चा तेज हो गई है. रोहतक (हरियाणा) में जन्मे मेजर मोहित शर्मा भारतीय सेना की 1 पैरा (स्पेशल फोर्स) के अत्यंत विशिष्ट अधिकारी थे. वह NDA से ग्रैजुएट और बाद में Indian Military Academy (IMA) से पासआउट हुए. अत्यधिक साहस, निडरता और नेतृत्व क्षमता के लिए उनके साथियों में उनकी खास पहचान थी.

2004 का वो सीक्रेट ऑपरेशन जिसने बना दिया इफ्तिखार भट

मेजर शर्मा को सबसे ज्यादा याद किया जाता है 2004 में दक्षिण कश्मीर के शोपियां में किए गए एक बेहद संवेदनशील और गोपनीय ऑपरेशन के लिए. इस दौरान उन्होंने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में घुसपैठ करने के लिए ‘इफ्तिखार भट्ट’ नाम अपनाया था. अपनी असली पहचान छिपाने के लिए उन्होंने लंबी दाढ़ी और बाल रखे. उन्‍होंने आतंकियों को यह कहानी सुनाई कि उनके भाई की मौत सेना के हाथों हुई है, इसलिए वह बदला लेना चाहते हैं. आतंकियों ने उनकी कहानी पर यकीन कर उन्हें अपने नेटवर्क का हिस्सा बना लिया. इस दौरान मेजर शर्मा ने उनके बेस, संपर्कों और ऑपरेशन के तौर-तरीकों की जानकारी जुटाई. लेकिन जब उनकी वास्तविक पहचान का अंदेशा हुआ, तो उन पर हमला कर दिया गया. मुठभेड़ के दौरान भी उन्होंने हिजबुल के दो आतंकियों (अबू तोरारा और अबू सबज़ार) को ढेर कर दिया. बता दें कि बाद के वर्षों में हिजबुल मुजाहिदीन लगातार कमजोर होता गया.

2009 में ऑपरेशन के दौरान शहादत

मेजर मोहित शर्मा को इसके बाद एक और महत्वपूर्ण मिशन पर तैनात किया गया. 2009 में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हुए इस अभियान में वे दुश्मनों के निशाने पर आ गए. गोली लगने के बावजूद वे लड़ते रहे और चार आतंकियों को मार गिराने में सफल रहे. इसी ऑपरेशन के दौरान उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. अतुलनीय वीरता और अदम्य साहस के लिए 2009 में मेजर मोहित शर्मा को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया, जो शांति काल में दिया जाने वाला देश का सर्वोच्च सैन्य सम्मान है.

बड़ी स्क्रीन पर आने वाली असली हीरो की कहानी

अगर फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह की भूमिका की खबर सच साबित होती है, तो यह वास्तविक जीवन के एक नायक की कहानी को नए पीढ़ी तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाएगी. सेना के विशेषज्ञों का मानना है कि मेजर मोहित शर्मा की कहानी सिर्फ एक ऑपरेशन का किस्सा नहीं, बल्कि अद्भुत दृढ़ संकल्प, त्याग और सर्वोच्च देशभक्ति की गाथा है. फिल्म से आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा जारी है, लेकिन देश के शहीद योद्धा की वीरगाथा को बड़े पर्दे पर देख पाने की उम्मीद ने पहले से ही दर्शकों और राष्ट्रीय सुरक्षा के जानकारों में उत्साह भर दिया है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 21, 2025, 12:43 IST

homenation

भारत का वो योद्धा, पाक जाकर आतंकियों संग खाई बिरयानी, फिर कर दिया खेल खत्‍म

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj