DL से ट्रेन टिकट तक, पेपरलेस और स्मार्ट बनिए, मोबाइल में डाउनलोड कीजिए ये 6 सरकारी ऐप्स

Last Updated:August 30, 2025, 22:30 IST
Government Apps: सरकार ने भी आम लोगों की सुविधा के लिए कई ऐसे ऐप लॉन्च किए हैं, जो रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना देते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 6 जरूरी सरकारी ऐप्स, जिन्हें डाउनलोड कर आप पेपरलेस और स्मार्ट बन सकते हैं.
हर जरूरत के लिए सरकारी ऐप्स
Government Apps: आजकल हर काम के लिए मोबाइल फोन ही सबसे बड़ा सहारा बन गया है. सरकार ने भी लोगों की सुविधा के लिए कई उपयोगी ऐप लॉन्च किए हैं. ये न सिर्फ आपका समय बचाते हैं, बल्कि कागजों और झंझट से भी छुटकारा दिलाते हैं. आइए जानते हैं 6 ऐसे सरकारी ऐप्स, जो आपके फोन में जरूर होने चाहिए.
1. DigiLocker: डिजीलॉकर एक वर्चुअल लॉकर है. इसका इस्तेमाल कर आप अपने डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं. इसमें आधार, पैन, मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट आदि के साथ कोई भी सरकारी प्रमाण पत्र स्टोर किए जा सकते हैं. डिजीलॉकर अकाइंट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है.
2. RailOne: भारतीय रेलवे 1 जुलाई, 2025 को अपना सुपर ऐप लॉन्च किया. इस सुपर ऐप का नाम RailOne App रखा है. इसे Android PlayStore और iOS App Store दोनों प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस, कोच पोजीशन और सफर के दौरान फूड ऑर्डर जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
3. mParivahan: अगर आप अपनी गाड़ी के कागज और ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा साथ रखने से परेशान रहते हैं, तो यह ऐप आपके लिए है. इसमें RC और लाइसेंस डिजिटल रूप में सुरक्षित रहते हैं, जिन्हें ट्रैफिक पुलिस 100% वैध मानती है.
4. AIS for Taxpayer: इसे आप अपना टैक्स पासबुक मान सकते हैं. यहां आप TDS, टैक्स रिफंड, जीएसटी और अपने टैक्स पेमेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स एक जगह देख सकते हैं.
5. RBI Retail Direct: यह ऐप निवेश करने वालों के लिए खास है. इसमें आप सरकारी बॉन्ड, ट्रेजरी बिल और सोवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. इसमें कोई अकाउंट चार्ज भी नहीं लगता और सब कुछ पेपरलेस होता है.
6. DigiYatra: यह ऐप हवाई सफर करने वालों के लिए यह ऐप किसी वरदान से कम नहीं. फेस रिकॉग्निशन के जरिए आप बिना आईडी दिखाए आसानी से एंट्री और बोर्डिंग कर सकते हैं यानी लंबी लाइन और बार-बार ID दिखाने का झंझट खत्म हो जाएगा.
vinoy jha
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन…और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन… और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 30, 2025, 22:20 IST
hometech
पेपरलेस और स्मार्ट बनिए, मोबाइल में डाउनलोड कीजिए ये 6 सरकारी ऐप्स



