बिग बॉस 19 रिटन अपडेटः भाई को देख फफक पड़ीं तान्या, पिता के आने से शहबाज अपसेट, दीपक चहर ने कुनिका से की बात

Last Updated:November 21, 2025, 22:40 IST
Bigg Boss 19 Written Update Day 89: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में तान्या अपने भाई को देखकर बुरी तरह से रो पड़ीं. उनके भाई कंफर्म किया कि उनके पास कई घर हैं. फैक्ट्रियां हैं. शहबाज अपने पिता के घर में आने से अपसेट दिखें. वहीं, मालती के भाई दीपक चहर भी घर में आए और उन्होंने कुनिका लेस्बियन वाले कमेंट पर बात की.
भाई को देख फूट-फूटकर रोईं तान्या मित्तल.
मुंबई. Bigg Boss 19 Written Update Day 89: मालती, प्रणित के भतीजे अबीर को खिलाती हैं. फिर फरहाना भी भतीजे को गोद में उठाती और खिलाती हैं. इसके बाद, बिग बॉस घरवालों को फ्रीज करते हैं और प्रणित के भाई-भाभी और भांजे थैंक्यू बोलकर चले जाते हैं. फिर बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि शहबाज के पिता संतोख सिंह सुख की एंट्री होती है. उन्होंने अमाल और शहबाज की दोस्ती की तारीफ करते हैं. वहीं, तान्या इमोशनल होती हैं कि उनके घर से कोई नहीं आया और कुनिका के गले लगती हैं.
तान्या के भाई अमितेष की एंट्री होती है. वह आते ही तान्या के पैर छूते हैं. तान्या गले मिलकर फूट-फूटकर रोती हैं. तान्या ने भाई की आरती की. वह भाई के कंधे पर सिर रख अपने घरवालों के बारे में बाते करती हैं. वहीं, शहबाज अफसोस जताते हैं कि उनकी बहन शहनाज नहीं आई. वो बहन की शक्ल देखना चाहते हैं. फिर तान्या अपने भाई से बात करते हुए अमाल को बुलाती हैं. फोटो पर किस करने इंसिडेंट पर बात करते हैं. अमितेष कहते हैं कि जीशान कादरी ने भी बाहर इंटरव्यू में कहा था कि तान्या ने फोटो को किस नहीं किया. मालती ने झूठ कहा.
शहबाज और अश्नूर ने उड़ाया तान्य के रोने का मजाक
बिग बॉस घरवालों के एक फन टास्क रखते हैं. वहीं, शहबाज अपने पापा के लिए गाना गाते हैं. 90वें दिन तान्या के भाई जब जाते हैं, तो वो फिर से बुरी तरह रोती हैं. इसके बाद, शहबाज के पिता घर से बाहर जाते हैं, तो वह तान्या का मजाक उड़ाने के लिए हंसते-हंसते रोने का ड्रामा करते हैं. इसमें अश्नूर भी साथ देती है. फिर अश्नूर, तान्या का भालू फिर से धोकर पवित्र करती है.
दीपक चहर की घर में हुई एंट्री
घरवाले सभी लोग थक लेटे रहते हैं. बिग बॉस अश्नूर को फ्रीज करते हैं. अश्नूर हैरान होती है. फिर मालती के भाई दीपक चहर की एंट्री होती है. दीपक, सोई हुई मालती के पास जाते हैं और डराकर उठाते हैं. फिर दोनों के बीच बात होती है. दीपक मालती से उनके दोस्त और दुश्मन पूछते हैं. मालती प्रणित को अपना दोस्त बताती हैं.
दीपक चहर ने कुनिका से लेस्बियन वाले कमेंट पर की बात
दीपक फिर बताते हैं कि मालती ने कभी उन्हें रोटी तक नहीं बनाकर खिलाई, लेकिन यहां खाना बना कर खिला रही है. उन्होंने कहा कि वह भी मालती के हाथ खाना खा कर जाएंगे. दीपक इसके बाद अपना क्रिकेट खेलने की जर्नी और मालती के स्ट्रगल को बताते हैं. उन्होंने कैसे फिल्म बनाई. फिर वह कुनिका से मालती को लेस्बियन कहने के बारे में बात करते हैं. कुनिका सॉरी बोलती है. बाद में गौरव कुनिका से कहते हैं वह उन्हें इशारा कर रहे थे कि इस बात को ना खींचे. फिर दीपक और मालती बात करते हैं. इसी के साथ एपिसोड खत्म होता है.
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 21, 2025, 22:40 IST
homeentertainment
बिग बॉस 19 रिटन अपडेटः भाई को देख फफक पड़ीं तान्या, पिता के आने से शहबाज अपसेट



