आलू के छिलके से निकलेगा सोना, फेंकना सबसे बड़ी भूल, बड़े ही कमाल के फायदे, ये रही ट्रिक – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 21, 2025, 21:44 IST
Aloo ke chilke ke fayde : दूसरे लोगों की तरह आप भी आलू छीलकर उसके छिलके को कचरे में फेंक देते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह कितने काम का हो सकता है. आलू के छिलके में ऐसे विटामिन होते हैं जो उसे रामबाण बनाते हैं. आज हम ऐसे ही तरीकों के बारे में बात करेंगे जो आलू के छिलके को सोना बना सकते हैं.
अक्सर लोग आलू छीलकर उसके छिलके को कचरे में फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही आलू का छिलका सेहत, सुंदरता और बागवानी तीनों के लिए खजाना साबित हो सकता है. आलू के छिलके में विटामिन, फाइबर, आयरन, जिंक और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं. इसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह न केवल शरीर के लिए फायदेमंद है बल्कि घर की कई छोटी-छोटी जरूरतों को भी पूरा कर सकता है.

आलू का छिलका बालों के लिए बेहतरीन प्राकृतिक डाई का काम करता है. अगर आपके बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं, तो आलू के छिलकों को पानी में उबालकर उस पानी से बाल धोने से रंग धीरे-धीरे गहरा होने लगता है. इससे बालों में चमक आती है और झड़ना भी कम होता है.

छिलके में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. अगर आप त्वचा की रंगत निखारना चाहते हैं, तो आलू के छिलकों को पीसकर उसमें थोड़ा शहद मिलाकर फेस पैक की तरह लगाएं. यह टैनिंग दूर करने, दाग-धब्बे कम करने और चेहरे को ग्लो देने में मदद करता है.
Add as Preferred Source on Google

आलू के छिलकों में मौजूद स्टार्च का इस्तेमाल धातु की वस्तुओं को चमकाने के लिए किया जा सकता है. बर्तनों या चाकू पर जमी जंग को दूर करने के लिए आलू के छिलकों से रगड़ें. इससे वह फिर से चमकने लगेंगे.

अगर आप घर में पौधे लगाते हैं, तो आलू के छिलके बेहतरीन ऑर्गेनिक खाद बन सकते हैं. इन्हें सुखाकर या सीधे मिट्टी में दबाने से पौधों को पोटैशियम और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व मिलते हैं, जो उनकी बढ़त में मदद करते हैं.

आलू के छिलके में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. अगर आप उबले आलू को बिना छीले खाते हैं, तो यह पेट को साफ रखता है और वजन नियंत्रण में मदद करता है. छिलके में पाया जाने वाला पोटैशियम ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने में सहायक है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 21, 2025, 21:44 IST
homelifestyle
आलू के छिलके से निकलेगा सोना, बड़े ही कमाल के फायदे, ये रही ट्रिक



