Prithvi Shaw went to Kainchi Dham with girlfriend: भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में लगे पृथ्वी शॉ अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कैंची धाम पहुंचे

Last Updated:November 21, 2025, 21:53 IST
Prithvi Shaw Girlfriend: टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी इन दिनों घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में पृथ्वी शॉ क्रिकेट से कुछ समय का ब्रेक लेकर उत्तराखंड के प्रसिद्ध नीम करोली बाबा के दर्शन करने कैंची धाम पहुंचे. पृथ्वी के साथ उनकी गर्लफ्रेंड आकृति अग्रवाल भी थीं.
पृथ्वी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे कैंची धाम
नई दिल्ली: एक समय था जब पृथ्वी शॉ को लेकर कहा जाता था कि उनमें सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखती है. टीम इंडिया में आते ही पृथ्वी शॉ ने सनसनी मचा दी थी और उन्हें फ्यूचर स्टार कहा जाने लगा था, लेकिन फिलहाल वह वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि, पृथ्वी घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाकर अपनी दावेदारी को मजबूत करने की कोशिश में हैं, लेकिन अभी वह भारतीय टीम मैनेजमेंट की योजनाओं में अपनी जगह नहीं बना रहे हैं.
इसके पीछे उनके खराब फॉर्म के साथ-साथ फिटनेस और पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ विवाद रहे हैं. हालांकि, इन दिनों पृथ्वी की पर्सनल लाइफ किसी विवाद से नहीं, बल्कि रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. पृथ्वी इन दिनों एक्ट्रेस आकृति अग्रवाल को डेट कर रहे हैं. हाल ही में आकृति ने पृथ्वी के बर्थडे पर एक प्यारा सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी. इसके अलावा पृथ्वी और आकृति दोनों अपने-अपने सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे की तस्वीर और पोस्ट को शेयर करते रहते हैं.
गर्लफ्रेंड के साथ कैंची धाम पहुंचे पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ हाल ही में गर्लफ्रेंड आकृति अग्रवाल के साथ उत्तराखंड के प्रसिद्ध कैंची धाम पहुंचे. पृथ्वी ने आकृति के साथ अपनी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “बाबा की नगरी, बाबा की कृपा.” पृथ्वी के इस पोस्ट को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा ये कहा जाने लगा है कि क्या पृथ्वी शॉ आकृति अग्रवाल से शादी रचाने वाले हैं.
महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं पृथ्वी
बता दें कि पृथ्वी शॉ ने इसी साल घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए खेलना शुरू किया है. इससे पहले पृथ्वी शॉ मुंबई के लिए खेलते थे. लगातार खराब और टीम में अनदेखी के कारण पृथ्वी ने नई शुरुआत करने के लिए ये फैसला लिया. महाराष्ट्र के साथ जुड़ने के बाद पृथ्वी शॉ का बल्ला भी गरजा है और लाल गेंद क्रिकेट में जमकर रन भी बना रहे हैं. ऐसे में पृथ्वी से यही उम्मीद की जा सकती है कि वह इसी तरह रन बनाते रहे, जिससे चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी तरफ जाए.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 21, 2025, 21:53 IST
homesports
गर्लफ्रेंड को लेकर कैंची धाम गए पृथ्वी शॉ, नीम करोली बाबा के किए दर्शन



