उदयपुर में इस होटल के महाराजा सुइट में ठहरेंगे ट्रम्प जूनियर, जानें इसकी खासियत और एक दिन ठहरने का किराया

Last Updated:November 22, 2025, 06:13 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर शुक्रवार शाम उदयपुर पहुंचे. वे 23 नवंबर को होने वाली शाही शादी में शामिल होंगे. उनका ठहरना झील पिछोला किनारे स्थित लक्ज़री होटल द लीला पैलेस में तय किया गया है. महाराजा सुइट और रॉयल सुइट में उनके प्रवास की पूरी व्यवस्था की गई है. यह सुइट 3600 स्क्वेयर फीट में फैला है और उच्चतम सुरक्षा, प्राइवेसी और पारंपरिक-आधुनिक राजस्थानी कला का संगम पेश करता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर आज (शुक्रवार) शाम उदयपुर पहुंचे. वे 23 नवंबर को होने वाली शाही शादी समारोह में शामिल होने आए हैं. ठहरने की व्यवस्था झील पिछोला किनारे स्थित लक्ज़री फाइव स्टार होटल द लीला पैलेस में की गई है, जहां 21 से 23 नवंबर तक उनके और अन्य मेहमानों के लिए सभी 82 कमरे और 3 लग्जरी सुइट पूरी तरह बुक कर लिए गए हैं. ट्रम्प जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ यहां प्रवास करेंगे और सुरक्षा व मेहमानों की प्राइवेसी को देखते हुए आम पर्यटकों के प्रवेश पर रोक रहेगी.

ट्रम्प जूनियर जिस महाराजा सुइट में ठहरेंगे, वह उदयपुर के सबसे महंगे और एक्सक्लूसिव सुइट्स में शामिल है. इसका एक दिन का किराया 10 लाख रुपए है, जबकि इसके साथ बुक किए गए रॉयल सुइट का किराया 7 लाख रुपए प्रतिदिन है. यह सुइट जेट-सेटर्स, सेलिब्रिटीज और ग्लोबल हाई-प्रोफाइल मेहमानों की पहली पसंद माना जाता है. इसका इंटीरियर पारंपरिक राजस्थानी कला और आधुनिक रॉयल लाइफस्टाइल का अनोखा संगम पेश करता है.

महाराजा सुइट लगभग 3600 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है और झील के शानदार पैनोरमिक व्यू के लिए जाना जाता है. सुइट में मास्टर बेडरूम, प्राइवेट ड्राइंग रूम, डाइनिंग हॉल, बार काउंटर, वॉक-इन वॉर्डरोब से लेकर लक्जरी बाथरूम तक हर सुविधा को विशेष रूप से कस्टमाइज्ड किया गया है. बाथरूम में जैकूज़ी, स्टीम शॉवर और हीटेड मार्बल फ्लोरिंग जैसी हाई-एंड सुविधाएं मौजूद हैं.
Add as Preferred Source on Google

सुइट की बालकनियों से पिछोला झील का दृश्य सीधे नजर आता है, जहां से आमतौर पर सूर्यास्त का नजारा मेहमानों के लिए सबसे आकर्षक माना जाता है. मेहमानों के लिए अलग प्राइवेट बटलर की सुविधा 24×7 उपलब्ध रहती है, जो हर छोटी-बड़ी आवश्यकता का ध्यान रखता है. सुइट में पारंपरिक मेवाड़ी सजावट, जड़ाऊ फर्नीचर, मिनिएचर पेंटिंग और क्रिस्टल झूमरों की चमक शाही माहौल को और खास बनाती है.

होटल के राजसी आतिथ्य, सुरक्षा और प्राइवेसी के कारण यह सुइट अब तक कई सेलिब्रिटीज का पसंदीदा रहा है. इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और उद्योगपति गौतम अडाणी सहित कई नामी हस्तियां यहां ठहर चुकी हैं. शादियों और हाई-प्रोफाइल इवेंट्स के दौरान यह सुइट अक्सर महीनों पहले से बुक हो जाता है.

वर्ष 2019 में ट्रेवल एंड लीजर मैगजीन ने द लीला पैलेस उदयपुर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटलों में शामिल किया था. बेहद शांत झील के बीच स्थित इसका लोकेशन, शाही खैर-मकदमी और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं इसे दुनिया के लक्जरी हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में विशेष पहचान दिलाती है. अब डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर के आगमन के साथ इस सुइट का रॉयल कनेक्शन एक बार फिर सुर्खियों में है.
First Published :
November 22, 2025, 06:13 IST
homerajasthan
उदयपुर में इस होटल के महाराजा सुइट में ठहरेंगे ट्रम्प जूनियर, जानें खासियत



